दुर्ग

12 फरवरी को युवा किसान संसद का आयोजन
21-Jan-2023 3:59 PM
12 फरवरी को युवा किसान संसद का आयोजन

दुर्ग, 21 जनवरी। भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिले के ग्राम रिसामा में 12 फरवरी को युवा किसान संसद का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में भारतीय किसान यूनियन के किसान नेता राकेश टिकैत का आगमन हो रहा है। वहीं प्रान्तीय प्रवक्ता के रूप में भारतीय किसान यूनियन के छत्तीसगढ़ प्रभारी  प्रवीन श्योकंद मौजूद रहेंगे। आयोजन से जुड़े किसानों के अनुसार इस युवा किसान संसद में पूरे छत्तीसगढ़ से हजारों की संख्या में किसान जुटेंगे। युवा किसान संसद के आयोजन से जुड़े ढालेश साहू का कहना है कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत देश की किसानों व युवाओं को संगठित करने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है उनके मूल अधिकारों, मांगों व मुद्दों को लेकर निरंतर आवाज उठाते हुए युवाओं व किसानों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आयोजित युवा किसान संसद में युवाओं तथा किसानों को संगठित कर उनके हक व अधिकारों, केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा बनाये गए वर्तमान कृषि नीतियों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही एमएसपी पर फसलों की खरीदी करते हुए न्यूतम समर्थन मूल्य गारेंटी कानून एवं केन्द्र व राज्य सरकार से किसान आयोग की मांग की जाएगी। इसके अलावा सेवा सहकारी समितियों में चुनाव कराने, सडक़ निर्माण में प्रभावित किसानों को मुआवजा तथा किसानों व कृषि मजदूरों को सहकारी कर्मचारी की तरह पेंशन की मांग रखी जाएगी।  वहीं बेरोजगारी, महंगाई, निजीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेंशन, खाद, बिजली, पानी, सडक़, मनरेगा जैसे विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि युवा संसद में पूर्व उपनिदेशक खान मंत्रालय भारत सरकार डॉ ईश्वर दान आशिया, समाज सेवक मुकेश साहू एवं ग्राम सभा रिसामा अध्यक्ष संदीप चंद्राकर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news