दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जनवरी। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने शुक्रवार को महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकर की मौजूदगी में शहर में चल रहे विकास कार्यों एवं शासन से लाई गई राशि के जनहित में सदुपयोग हेतु निगम अधिकारी, कर्मचारियों की मैराथन बैठक लेकर शहरी क्षेत्र में लगभग 80 करोड़ की लागत से स्वीकृत 500 से अधिक छोटे बड़े विकास कार्यों की समीक्षा की।
जिन कार्यों में वार्डों के आंतरिक विकास हेतु अधोसंरचना मद एवं विधायक, पार्षद निधि के 45 करोड़ के कार्यों के अतिरिक्त 14वें एवं 15वें वित्त व डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्य शामिल हैं। वोरा ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस सरकार द्वारा दुर्ग शहर के विकास को नई गति प्रदान करते हुए बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों के लिए जनभावनाओं के अनुरूप पर्याप्त राशि स्वीकृत की गई है जिन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए विभागीय कसावट लाने की आवश्यकता है। अधोसंरचना मद अंतर्गत स्वीकृत
राशि से वार्डों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाना है, साथ ही बड़े विकास कार्यों को भी जल्द पूर्ण करना जरूरी है।
जनता को समय पर गुणवत्तापूर्ण विकास कार्यों का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्धता से फील्ड पर उतर कर कार्यों में तेजी लाई जाए। बैठक में विकास कार्यो की चर्चा करते हुए ठगड़ाबांध, गौरवपथ, मुक्तिधाम मार्ग, नाला डायवर्सन, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जैसे बड़े जनहितकारी विकास कार्यों को अप्रैल माह तक पूरा करने का लक्ष्य बना कर कार्य करने को कहा। साथ ही प्रत्येक पखवाड़े में समीक्षा बैठक कर कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।