कोरिया

कलेक्टर सपत्नीक और अफसरों ने झुमका जल महोत्सव के बाद फैले कचरे को किया साफ
21-Jan-2023 4:46 PM
कलेक्टर सपत्नीक और अफसरों ने  झुमका जल महोत्सव के बाद फैले कचरे को किया साफ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर(कोरिया), 21 जनवरी।
झुमका जल महोत्सव के बाद पूरे इलाके में गंदगी फैली हुई थी, जिसके बाद कलेक्टर ने सभी विभागों को मिलकर सफ़ाई के लिए श्रमदान करने का अनुरोध किया। शनिवार को अवकाश होने के दिन कलेक्टर विनय लंगेह, उनकी पत्नी डॉ. एकता लंगेह, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, एडीएम श्रीमती यादव, एसडीएम अंकिता सोम, सहित सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने झुमका में 3 घंटे से ज्यादा समय तक श्रमदान किया।
इस अवसर पर कलेक्टर औऱ उनकी पत्नी ने स्वयं कचरा उठाया और उसे एक जगह एकत्रित करवाया। ऐसा सभी अधिकारियों ने किया और देखते देखते पूरा झुमका साफ हो गया।

कुर्सी तोडऩे वाले 15 चिन्हांकित
 झुमका जल महोत्सव के समापन कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर आमजनों के बैठक व्यवस्था के लिए टेंट पंडाल एवं कुर्सियां लगाई गई थी। उक्त कार्यक्रम का समापन बॉलीवुड के मशहूर गायक सुखबीर सिंह के द्वारा किया गया, जिसके कार्यक्रम के समाप्ति पश्चात टेंट के आमजनों के बैठक व्यवस्था में लगी कुछ कुर्सियां बेहद बुरी तरह से टूटी हुई पाई गई।

 समापन कार्यक्रम में मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली अश्वनी सिंह को जाँच के निर्देश दिए। इसी बीच कोरिया पुलिस के इंस्टाग्राम अकाउंट में एक इंस्टाग्राम आईडी के द्वारा तोडफ़ोड़ का वीडियो भेजा गया जिस पर कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगे कुर्सियों को तोड़ा जा रहा है। उक्त तोडफ़ोड़ के वीडियो को थाना कोतवाली एवं साइबर सेल की टीम के द्वारा गंभीरता से लेते हुए दिनांक 20 जनवरी  को उक्त घटना में संलिप्त अज्ञात उपद्रवियों के संबंध में पतासाजी किया गया। जिसमें से सीसीटीवी फुटेज एवं कैमरा से प्राप्त रिकॉर्डिंग के आधार पर 15 उपद्रवियों को नामांकित किया गया, जिन्हें थाना कोतवाली बैकुंठपुर बुलाया गया एवं उनके परिजनों को थाना में कुर्सियों को टूटने के संबंध में जानकारी दी गई तथा कुर्सियों के टूटने के नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा गया है। हिदायत दी गई है। पुलिस शेष उपद्रवियों की पतासाजी जारी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news