मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

समाज व देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने शिक्षा जरूरी- कमरो
21-Jan-2023 4:47 PM
समाज व देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने शिक्षा जरूरी-  कमरो

कॉलेज में वार्षिक स्नेह सम्मेलन व पुरस्कार वितरण समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 जनवरी।
शिक्षा ही मनुष्य को संवेदनशील व मानवीय बनाती है और यही मानवीयता हमारे समाज व देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाती है। उक्त बातें शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर में युवा सप्ताह के अन्तर्गत वार्षिक स्नेह सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह में सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने कही।

उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसके लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगा। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक कमरो के द्वारा माँ सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा का परिचय अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक हेमंत बंजारे के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा ने किया।

महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, नाटक और नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसपी त्रिपाठी के द्वारा महाविद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा विधायक के द्वारा महाविद्यालय के विकास के लिए कई घोषणाएं की गईं। उनके द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अंकुर प्रताप सिंह तथा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि रविप्रताप सिंह के द्वारा भी अपने विचार रखे गए। इसके बाद विभिन्न गतिविधियों में शामिल छात्र-छात्राओं को विधायक गुलाब कमरो के द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अतुल कुमार वर्मा के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के रसायन विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ. अवनीश कुमार पटेल, डॉ. इफरा जूमी, हेमंत बंजारे, ऋषभ बोरकर, महावीर पैकरा, परमानंद, बीएल सोनवानी, राजेश कुर्रे, रामलाल पटेल, नीरज श्रीवास्तव, विनीत कुमार पाण्डेय, रामप्रसाद बैगा, महरोज बेगम सहित स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य दीपक सिंह, ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार रमन, खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण शर्मा व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news