सूरजपुर

मसगा में आज से श्रीमद्भागवत कथा
21-Jan-2023 7:36 PM
 मसगा में आज से श्रीमद्भागवत कथा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 21 जनवरी। सूरजपुर जिले के विकासखण्ड प्रतापपुर के पंचायत मसगा में भव्य मंदिर है, जहाँ भगवान श्री लक्ष्मीनारायण विराजमान है। इस मंदिर में पाँचवें वर्षगाँठ वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में पहली बार होने वाले श्रीमदभागवत कथा का आयोजन वृन्दावन से आये कथावाचक व व्यास आचार्य अनादि महाराज के द्वारा किया जाना है।

 श्रीमद्भागवत कथा 22 जनवरी को सुबह शिवपुर भगवान भोले नाथ मंदिर से कलश में जल उठाकर शोभा यात्रा करते हुए वापस मसगा मंदिर लाया जाएगा जो कि 108 कलश होंगे और उसी दिन वेदी पूजा, मंडप पूजा होगा इसके बाद 22 से 29 जनवरी तक दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक वृन्दावन से आये आचार्य अनादि महाराज के द्वारा प्रतिदिन श्रीमदभागवत कथा सुनाया जाएगा। इसके साथ साथ भंडारा प्रसाद भी वितरण किया जाएगा। 28 जनवरी को भगवान श्री लक्ष्मीनारायण का महाअभिषेक एवं शृंगार  होगा और 29 जनवरी को हवन पूर्णाहुति एवं महाभंडारा का आयोजन एवं समाप्ति होगा।

श्रीमद्भागवत कथा समिति के अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि इतनी बड़ी श्रीमद्भागवत  का आयोजन किया जा रहा है जो समस्त गाँव के सुख शांति व समृद्धि के लिए किया जा रहा है और समस्त जनप्रतिनिधि, श्रद्धालु भक्त,  ग्रामीण व गरीबों का सहयोग काफी रहा है। 

मंदिर के सदस्य सुमन्त प्रजापति ने भी कहा कि श्रीमदभागवत कथा का आयोजन हेतु भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में पूर्ण रूप से तैयारी कर लिया गया है और मंदिर समिति के समस्त सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं।

प्रजापति ने कहा कि भागवत कथा सुनने के लिए सपरिवार सहित आने की अपील की है और श्रद्धालुओं की लिए किसी  प्रकार की परेशानी न हो यह विशेष ध्यान रखा गया है और गाड़ी रखने का पार्किंग व्यवस्था किया गया है।
 श्रीमतभागवत कथा मसगा मंदिर के मुख्य यजमान दिलबोध श्याम, मानकुंवर, मंदिर के मुख्य पुजारी इंद्रेश दुबे, मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, सदस्य सुमन्त प्रजापति, रितेश यादव, मंगल तिर्की, राजकुमार आयम, सनत प्रजापति, तुपेश्वर राजवाड़े, अशोक जायसवाल, अजय जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल,ओमप्रकाश जायसवाल, विनोद रवि,जायसवाल, लक्ष्मण जायसवाल, सूरज जायसवाल, तुलसी दास, श्रवण सोनी, सुनील श्याम,विनोद रवि जायसवाल, देवनाथ राजवाड़े, अशोक प्रजापति, श्रवण जायसवाल, लाला  जायसवाल, पप्पू यादव, विकास जायसवाल, अन्य भक्त तैयारी में जुटे हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news