महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम के शुक्रवार को पहली बार खल्लारी विधानसभा के बागबाहरा आने पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात वे कारागुला सर्कल के आदिवासी समाज के कार्यक्रम परसूली में शामिल हुए।
उक्त सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के संदस्य व पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम का शुक्रवार को पहली बार खल्लारी विधानसभा के बागबाहरा आने पर गरिमामय स्वागत किया गया । स्वागत करने पश्चात वे कारागुला सर्कल के आदिवासी समाज के कार्यक्रम परसूली में शामिल हुए । स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से अंकित बागबाहरा ताम्रध्वज बघेल, तारेश साहू,राहुल बंछोर,सुरेश पटेल,इंद्रा चौहान,खेमराज सोनवानी,लोकेश उइके,राजू यादव,अभिषेक यादव, राजा कोहली, कृष्णा यादव,संतोष नाग, नेमी चंद्रकर, सालिक राम, जित्तू चौहान भूपेंद्र तिवारी, घनश्याम दीवान, तोखे विश्वकर्मा राकेश यादव योगेश दीवान, देव कुमार पटेल, हितेश साहू, भागीरथी साहू, चंदन मार्कण्डेय, भागीरथी यादव, ठाकुर पटेल, ओमकार दीवान, पोखन दीवान चंदन विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।