गरियाबंद

राजिम, 21 जनवरी। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की आवश्यक बैठक 22 जनवरी रविवार को दोपहर 1 बजे साहू छात्रावास परिसर राजिम में रखी गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष लाला साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, महासचिव मिंजून साहू, डॉ. लीलाराम साहू ने बताया कि बैठक में गत वर्ष की भांति इस बार भी राजिम माघी पुन्नी मेला में 5 फरवरी से 18 फरवरी तक राजिम माता भोग भंडारा संचालन के संबंध में आवश्यक चर्चा की जाएगी। इसके अलावा समिति के नव मनोनीत पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र एवं सम्मान किया जाएगा। बैठक में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव मनाने के संबंध में भी विचार विमर्श किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बैठक में राजिम भक्तिन माता समिति के समस्त संरक्षकगण, विशेष आमंत्रित सदस्यगण, सलाहकारगण, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी/संयोजक, सहसंयोजक, जिला, तहसील परिक्षेत्र एवं नगर अध्यक्ष गण सहित समिति के कार्यकारणी सदस्यों को बैठक में आमंत्रित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अपील किया है।