गरियाबंद

ब्रह्माकुमारीज का त्रिमूर्ति भवन का उद्घाटन आज
21-Jan-2023 8:42 PM
ब्रह्माकुमारीज का त्रिमूर्ति भवन का उद्घाटन आज

नवापारा-राजिम, 21 जनवरी। ब्रह्माकुमारीज के नवनिर्मित त्रिमूर्ति भवन का विशाल सभागार 22 जनवरी को समाज के नाम समर्पित हो जाएगा। उद्घाटन समारोह नवकार पब्लिक स्कूल के सामने परिसर में सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। इसके बनने से आध्यत्म के नए शक्तिकेन्द्र के रूप में यह भवन शांति का स्थान साबित होगा। इस सभागार में एक साथ एक हजार लोग बैठकर आध्यात्मिक ज्ञान ले सकेंगे। साथ ही त्रिमूर्ति भवन में विशाल मेडिटेशन रूम भी बनाया गया है, जहां लोग मन की शांति के लिए ध्यान लगा सकेंगे।

सेवा केंद्र प्रभारी बीके पुष्पा दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज की इंदौर-छत्तीसगढ़ जोन की जोनल निदेशिका राजयोगिनी आरती दीदीजी 11 साल बाद राजिम की धरा पर पधार रहीं हैं। उनके मुख्य आतिथ्य में भवन समाज के नाम समर्पित किया जाएगा।

इसका मुख्य उद्देश्य है कि राजिम के लोगों में आध्यत्म के प्रति रुचि बढ़े, लोगों का जीवन सुख-शांतिमय बन सके। सभागार बनने से अब यहाँ नशामुक्ति, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट जैसे सेमिनार, प्रोग्राम आयोजित किये जाएंगे।

ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष योगेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई से महामण्डलेश्वर प्रेमानंद सरस्वती, इंदौर से मप्र हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति बीडी राठी, पूर्व मंत्री एवं रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल, इंदौर से प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेश गुप्ता, नवापारा राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरधारी लाल अग्रवाल, समाजसेवी डॉ. राजेन्द्र गदिया, समाजसेवी धनराज टाटिया अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

70 से अधिक ब्रह्माकुमारी बहनों का होगा सम्मान

ब्रह्माकुमारी प्रिया बहन ने बताया कि 23 जनवरी को राजयोगिनी आरती दीदी सहित पहली बार एकसाथ 70 से अधिक ब्रह्माकुमारी बहनों का विशेष नागरिक अभिनंदन और चुनरी, दुप्पटा, मुकुट, माला पहनाकर सम्मान किया जाएगा। इन बहनों में ज्यादातर राजिम क्षेत्र से निकली ब्रह्माकुमारिया हैं जो देश के अलग अलग कोने में सेवारत हैं। महोत्सव में अतिथि के रूप में अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, गोबरा नवापारा नपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, समाजसेवी मनमोहन अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news