बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 जनवरी। ग्राम कंतेली में हुए अखण्ड नवधा रामायण सम्मेलन में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। साथ ही ग्राम कंतेली में विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 4 लाख रुपए का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आज बड़े गर्व का विषय है, इस पवित्र धरा के मानस मंच अविरल ज्ञान की गंगा बह रही है।
हम सभी को इस ज्ञानरूपी गंगा में डुबकी लगाना है। रामायण की सबसे बड़ी सीख है बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है। बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो अच्छी नियत एवं गुणों के कारण अंत में सच्चाई की जीत होती है। इस अवसर पर शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, दयासिंह वर्मा सदस्य मंडी बोर्ड,, महेश वर्मा सरपंच, मिथलेश वर्मा सदस्य प्रतिनिधि जनपद पंचायत बेमेतरा, मनोज शर्मा सभापति, बोधन साहू, रश्मि मिश्रा सभापति, रानी सेन पार्षद, राजू साहू पार्षद, चंपेश्वर वर्मा, बनवाली वर्मा, राजकुमार भट्ट, मनतराम वर्मा, भारत वर्मा, संतोष वर्मा, भेखन वर्मा, रूपेन्द्र वर्मा, ढलेंद्र वर्मा, रमेश वर्मा, हेमसिंह वर्मा, बबलू वर्मा आदि उपस्थित थे।