रायगढ़

नशा-लग्जरियस लाइफ जीने के शौक ने युवाओं को बनाया चोर
22-Jan-2023 3:08 PM
नशा-लग्जरियस लाइफ जीने के शौक ने युवाओं को बनाया चोर

4 आरोपियों के कब्जे से 52 चोरी की दुपहिया व 1 कार बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 जनवरी।
लग्जनी लाईफ जीने व अपने नशा के शौक को पूरा करने शहर के कुछ युवाओं ने प्रदेश के कई जिलों के अलावा पड़ोसी प्रांत ओडि़शा में बाईक चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 4 चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 52 मोटर सायकल व एक कार जब्त किया है। इस मामले में पांच अन्य आरोपी फरार हैं पुलिस उनकी पतासाजी में जुटी हुई है।  

पुलिस के अनुसार, जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी को देखते हुए साइबर सेल की टीम जिले के ऐसे आरोपियों एवं संदिग्धों की सूची तैयार कर अपने स्टाफ और मुखबिरों को लगाकर निगाह रखी जा रही थी। इसी बीच जूटमिल चौकी क्षेत्र के कयाघाट में रहने वाले मोहम्मद रजाऊ को मुखबिर सूचना पर साइबर सेल और जूटमिल की पुलिस टीम ने चोरी की एक बाइक बेचने की फिराक में ट्रांसपोर्टनगर के पास पकड़ी। मोहम्मद रजाऊ पूर्व में भी चोरी मामलों में चालान हुआ है।
रजाऊ को अभिरक्षा में लेकर साइबर सेल और जूटमिल की टीम उससे अन्य चोरियों के संबंध में कड़ी पूछताछ किया गया जिसमें उसने बताया कि उसके गिरोह में कुल 9 लडक़े- जूटमिल के 5 लडक़े, ओडि़शा का 1 लडक़ा और किरोड़ीमलनगर के 3 लडक़े के साथ मिलकर पिछले एक डेढ़ माह से रायगढ़, सक्ती, जांजगीर और ओडिशा क्षेत्र में बाइक की चोरी करना बताया और चोरी की बाइकों को सभी लडक़े एक-एक कर सस्ते दामों में बेचकर खपा रहे थे, जिसकी तस्दीकी की जा रही है।

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने बताया कि पिछले साल अगस्त माह में मालखरौदा से एक क्विड कार चोरी किए थे जिसे कई माह तक घर में छुपा कर रखे थे। चोरी की क्विड कार का सिमडेगा, झारखंड में सौदा तय होने पर उसके गिरोह के साथी अजय जांगड़े और अजय एक्का कार को चलाते हुए सिमडेगा लेकर गए हैं। तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर साइबर सेल की टीम आरोपी अजय जांगड़े और अजय एक्का की पतासाजी के लिए कल रात रवाना हुई जिन्हें झारखंड में ट्रैक कर हिरासत में लेकर मय चोरी की क्विड कार के साथ रायगढ़ लाया गया है।

आरोपी मोहम्मद रजाऊ से मिली जानकारी पर उसके साथियों की धरपकड़ किया गया जिसमें आरोपी नानू उर्फ राजेंद्र नौरंग को जूटमिल क्षेत्र में दबिश देकर पकड़ा गया है। पुलिस टीम के हाथ आए चार आरोपी- मोहम्मद रजाऊ, अजय जांगड़े, अजय एक्का, और नानू उर्फ राजेंद्र उर्फ नौरंग के कब्जे से छिपा कर रखा हुआ चोरी का कुल 52 विभिन्न प्रकार के मोटरसाइकिल तथा एक क्विड कार कुल कीमत 23 लाख 20 हजार का बरामद किया गया है। आरोपियों से जब्त चोरी की मशरूका के संबंध में पुलिस चौकी जूटमिल में दो पृथक-पृथक इस्तगासा धारा 41(14) 379 के तहत कार्रवाई किया गया है।

आरोपियों द्वारा बाइक व कार चोरी के अलावा चक्रधरनगर व अन्य स्थानों में मकानों में भी चोरी करना बताया गया है, संबंधित थाना प्रभारियों को कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है। आरोपी के 5 फरार साथियों में जूटमिल का 1, किरोड़ीमलनगर के 3 और उड़ीसा के 1 युवक की साइबर सेल की टीम पतासाजी में लगी हुई है। गिरफ्तार आरोपियों ने नशा और ऑलिशान जीवन यापन करने के लिए बाइक चोरी करना बताया। वारदात के संबंध में आरोपी बाइक के हैंडल को तोडक़र, बाइक डायरेक्ट कर और मास्टर चाबी का उपयोग कर वाहनों चोरी करना बताये हैं। बरामद दुपहिया वाहनों के संबंध में जिले के सभी थाना, चौकी एवं अंतराल के जिलों को अवगत कराया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news