बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 22 जनवरी। शहर पंचम दीवान शासकीय कन्या उच्चतर माध्य. विद्यालय द्वारा वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं सांस्कृतिक डांस प्रतियोगिता के आयोजन की मुख्य अतिथि रही। जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के चेयरमैन सरिता सत्य नारायण ठाकुर ने मां सरस्वती की पुष्प चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि का मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। इस संस्कृतिक डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम मे छात्रों द्वारा रावत नाचा, सुवा नृत्य, पंथी नृत्य, कर्मा नृत्य, ददरिया अनेको सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, निगम मंडल आयोग के सदस्य आलोक मिश्रा, शाला विकास समिति जनभागीदारी अध्यक्ष वैभव केसरवानी, पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रशांत वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अमर मंडावी, जनपद सदस्य,शारदा गोलू गुप्ता अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील गुप्ता, पत्रकार कोमल शर्मा, शेख गुलाम, पार्षद समीर ध्रुव, नंदनी ध्रुव ,अमृत साहू शाला प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण, शाला के पूरे छात्राओं एवं पालक गण उपस्थित रहे।