रायपुर

तडक़े फूल चौक के पास भीषण आग तीन शो रूम खाक, जनहानि नहीं
22-Jan-2023 4:07 PM
तडक़े फूल चौक के पास भीषण आग तीन शो रूम खाक, जनहानि नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी।
राजधानी रायपुर के फूल चौक में रविवार सुबह भीषण आग लगने से सुखसागर रेस्टोरेंट के ठीक सामने की  तीन दुकानें जलकर खाक हो गईं।
इनमें अरविंद कार्ड्स शो रूम साथ लगी एक किचन सामग्री की और एक अन्य दुकान शामिल है। घटना सुबह 6 बजे के आस-पास की है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची।  करीब साढ़े चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। हालांकि जले सामान से आग की ताप बनी हुई है जिसे फायर ब्रिगेड की टीम पानी से ठंडा करने की कोशिश कर रही है। इलाका सकरा होने से फायर ब्रिगेड की टीम को दिक्कतें भी हो रहीं थीं। पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है।

जानकारी के अनुसार भीषण आग लगने से इन दुकानों का करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं  घटना में दो गाड़ी भी जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। वहीं एक कार के भी जलने की बात कही जा रही है। आग लगने से घर में कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। साथ ही आग को देखते हुए पास कुछ घरों से लोगों को बाहर निकलने कहा गया है। दोपहर तक किसी प्रकार की कोई जनहानि की खबर नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दमकल टीम को इलाका सकरा होने और खंभे, ट्रांसफार्मर में बिजली के तारों की वजह से आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि हादसे के बाद बिजली विभाग से संपर्क किया गया था, लेकिन वहां से कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी-अधिकारी घटना के एक घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा। लोगों ने शार्टसर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई है।

काफी देर तक बिजली के खंभे में आग लगने का पता नहीं चला और आग तार का सहारा लेकर बढ़ती रही और दुकानों को अपनी चपेट में लिया। इस घटना में बिजली का खंभा भी जल गया। आग इतनी बड़ी थी कि सडक़ पर चिंगारी गिरता रही और उपर लपटें विकराल रूप ले चुकी थी। ये लपटें आजाद चौक और इधर जयस्तंभ चौक तक नजऱ आ रही थी। आग पूरी तरह से शांत होने के बाद कारणों का खुलासा हो पाएगा। वैसे सभी दुकानदार मौके पर पहुंचकर अपने, अपने नुक़सान का आंकलन कर रहे हैं।

इधर नगर निगम के अमले ने भी मौके पर पहुंचकर जेसीबी  से गेट तोडक़र कर आग बुझाने में भी जुटा। इस दौरान  निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, संसदीय सचिव एवं विधायक  विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर लगातार आग बुझाने आवश्यक निर्देश   देते रहें।  आग लगने का स्थल सकरी गली के अंदर होने के कारण पीछे से  फायर  ब्रिगेड नहीं पहुंच पाया है पीछे से आग बुझाने में असुविधा हुई तथापि पाइप से पाइप जोडक़र पीछे से भी आग बुझाने का कार्य किया गया जा रहा है। वर्तमान में आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news