रायपुर

हड़ताल चौथे दिन भी जारी, कल सीएम से चर्चा के बाद वापसी का फैसला
22-Jan-2023 4:11 PM
हड़ताल चौथे दिन भी जारी, कल सीएम से चर्चा के बाद वापसी का फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी।
जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन रायपुर की हड़ताल के चौथे दिन भी जारी है। इसके चलते अंबेडकर की ओपीडी और इमरजेंसी सेवा पर असर पड़ा है। ये डाक्टर, चार वर्षों से लंबित स्टाइपेंड बढ़ाने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। आज जूडो के प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से चर्चा की। सिंहदेव ने उनकी मांगों का जायज ठहराया। चूंकि इस पर सालाना 60 करोड़ रुपये का व्यय भार आएगा। इसलिए सिंहदेव ने सीएम को प्रस्ताव भेजने की बात कही। जूडो अध्यक्ष डॉ. प्रेम चौधरी ने बताया कि कल इस मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल से चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा। अभी हड़ताल जारी है।

इससे पहले जूडो ने  मेकाहारा हॉस्पिटल से ष्ठरूश्व (डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन) तक रैली निकाला जिसमें लगभग 600-700 डॉक्टर्स उपस्थित थे। जुडो छत्तीशगड़ के प्रेजिडेंट डॉ प्रेम चौधरी ने बताया कि आज हड़ताल का तीसरा दिन है जिसमे छत्तीशगड़ के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के लगभग 3000 डॉक्टर्स और क्क॥ष्ट, ष्ट॥ष्ट और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के 1500 डॉक्टर्स जुडो के समर्थन में हड़ताल कर रहे है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के डॉक्टर्स हड़ताल पर है, मरीज परेशान हो रहे है , गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में आपरेशन सारे कैंसिल कर दिए गए है पर सरकार और प्रशासन क्रिकेट मैच देखने मे लगा हुआ है।

हड़ताल के अलावा जुडो के मेंबर द्वारा किया गया ब्लड डोनेशन
 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के द्वारा आज हड़ताल में रहते हुए भी प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में ब्लड डोनेशन किया गया जिसमें से मेकाहारा में 25 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। जिसमें डॉ शौर्य चौधरी(रेडियोलाजिस्ट), डॉ अंजलि, डॉ वृत्तिका,डॉ अपूर्वा, डॉ सुरभि, डॉ सिद्धार्थ, डॉ कमल,डॉ ज्योष्मी एक्का,डॉ वेदव्यास, डॉ अनमोल अग्रवाल और विभिन्न डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स ने बड़चडक़र हिस्सा लिया और ये मैसेज देने की कोशिश की डॉक्टर सिर्फ मरीजो का इलाज ही नही उनको जरूरत पडऩे पर अपना ब्लड भी दे देता है।

विभिन्न संगठनों का मिल रहा समर्थन
जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स छत्तीसगड़ को आईएमए  के अलावा सीडा , फाइमा जो कि एक नेशनल मेडिकल एसोसिएशन है रेजिडेंट डॉक्टर्स का, इन सभी का पूरा सपोर्ट मिल रहा है उनकी जायज मांगो को लेकर।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news