मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कांग्रेस ने फूंका नेता प्रतिपक्ष का पुतला
22-Jan-2023 4:42 PM
कांग्रेस ने फूंका नेता प्रतिपक्ष का पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 22 जनवरी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के पुत्र पलाश चंदेल के खिलाफ आदिवासी महिला से दुष्कर्म मामले में अपराध दर्ज होने पर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शनिवार को स्थानीय गांधी चौक में सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई सहित कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के संयुक्त तत्वावधान में नारायण चंदेल का पुतला दहन किया गया।

पुतला दहन के दौरान उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि नारायण चंदेल को इस मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। वहीं नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि भाजपा केवल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाना जानती है। उन्होंने कहा कि काश नारे की सार्थकर्ता को समझते हुए इस पर अमल करती तो आज नेता प्रतिपक्ष के बेटे की करतूूत की वजह से पार्टी को यह दिन नहीं देखना पड़ता।

पुतला दहन के दौरान  सुरेंद्र पाल सिंह माखीजा, बलवीर सिंह अरोरा, राजकुमार केशरवानी, सौरभ मिश्रा, अबरार अहमद, हफीज मेमन, रजनीश पांडेय, शगुफ्ता बक्श, रूकमणी खोब्रागढ़े, ज्योति मजूमदार, राखी सिंह, राजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news