दुर्ग

चेकडेम जीर्णोद्धार का कार्य पूरी ईमानदारी के साथ करें अधिक मात्रा में हो जल का संचय-हर्षा
22-Jan-2023 6:00 PM
चेकडेम जीर्णोद्धार का कार्य पूरी ईमानदारी के साथ करें अधिक मात्रा में हो जल का संचय-हर्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 22 जनवरी। पाटन विधान सभा के ग्राम करगा में मनरेगा कार्य में कार्यरत मजदूरों के बीच जाकर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एव सदस्य जिला पंचायत दुर्ग  हर्षा चन्द्राकर ने आजादी के पचहत्तर वर्ष पर केंद्र शासन की विभिन्न योजनाओं  की विस्तार से चर्चा चौपाल के माध्यम से किया ।

हर्षा चन्द्राकर ने आमजनों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे देश को आजाद हुए पचहत्तर साल हो गए है जिसे केंद्र की मोदी सरकार अमृत महोत्सव के रूप मना रही है जिसके परिणाम स्वरूप पूरे जिले में पचहत्तर नवीन अमृत सरोवर का निर्माण होना है, आज हमें सर्वाधिक जरूरत जल संचय करने की है आप सभी पूरी ईमानदारी के साथ मनरेगा में चेकडैम जीर्णोद्धार निर्माण कार्य को करें। इसके गहरीकरण होने से जल का भराव अधिक होगा जिससे जल स्तर में सुधार होगा, इससे हम किसानों को पानी की कमी नही होगी।

प्रधानमंत्री आवास के संबंध में जानकारी लेने पर ग्रामीणों में राज्य सरकार के प्रति काफी आक्रोश दिखाई और बताया कि तीन वर्ष से किसी का आवास नहीं आया है, पिछले सरकार के समय के निर्माण हुआ आवास का भी पूरा राशि नहीं दिया है। जिस पर हर्षा चन्द्राकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के साथ खड़ी है। गरीबों के हित में भाजपा एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है जिसमें आवास योजना प्रत्येक हितग्राहियों का सहयोग विशेष रूप से आपेक्षित है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकर ने जो लक्ष्य छत्तीसगढ़ के लिए  दिया था उसे प्रदेश सरकार पूरा करने में असमर्थता जताते हुए गरीबों के आवास को छल पूर्वक रोके रखा है । केंद्र सरकार ने पूरा पैसा हित ग्राहियों के लिए जारी किया था लेकिन राज्य सरकार अपने हिस्से का राज्यांश नही दे रही है और गरीबो का आवास छिनने का काम कर रही है ।

ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन का कार्य पूरा होने के कारण पेयजल की समस्या नहीं है, पानी सप्लाई हर घर में हो रही है, कई लोगों का राशन कार्ड नहीं बनने से फ्री चावल योजना से वंचित होना पड़ रहा है।

ग्रामीण ने साठ वर्षों से अधिक उम्र वालों को पेन्शन नहीं मिलने का कारण सर्वे  सूची में नाम नहीं होना बताया है। उक्त विषय में जो विकलांग है, जिनका विकलांगता प्रमाण पत्र होने पर भी पेंशन सूची में नाम नहीं होने पर अपात्र कर दिया जाता है।  हर्षा चंद्राकर ने कहा कि जितने भी हितग्राहीयों का आवास नहीं बना है वह  सभी अपने अपने नाम पर आवेदन पंचायत स्तर पर आवेदन करेंगे और मोर आवास मोर अधिकार के तहत अपने अधिकार को मांगने हेतु प्रदेश व्यापी सम्मेलन दुर्ग में आप सभी उपस्थित होंगे।

सरपंच रूपेश चन्द्राकर ने बताया कि राशन कार्ड बनाने एवं नया जॉब कार्ड बनाने हेतु जो आवेदन प्राप्त हुआ है उनको सबंधित शाखा जनपद कार्यालय भेज दिया गया है। जैसे बनकर आता है आप लोगों को प्रदान किया जाएगा। मजदूरों ने मांग रखी है कि साल भर में उन्हें अभी जॉब कार्ड में 100 दिन का काम मिलता है, जो अधिकतर मजदूरों का पूरा होने वाला है  अतिरिक्त जो 50 दिनों का कार्य पिछले राज्य सरकार द्वारा दिया जाता था उन्हें वर्तमान राज्य सरकार पुन: लागू करें। ताकि हम सभी को अधिक रोजगार मिल सके।

इस अवसर पर  हर्षा चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, उत्तर मंडल पाटन अध्यक्ष  लोकमनी चन्द्राकर, सरपंच ग्राम पंचायत करगा रूपेश चन्द्राकर, वरिष्ठ नागरिक अशोक वर्मा, मनीराम साहू, सुखदेव ठाकुर, रतन साहू, कुशला यादव, ढलेश्वरी वर्मा, फुलेश्वरी साहू, चमेली वर्मा, चित्ररेखा साहू, गायत्री साहू, ईश्वरी वर्मा, दीनदयाल साहू, धनसिंह साहू, मंटोरिया साहू, कांति साहू, रामशंकर साहू, यामिनी वर्मा, बिसहत साहू, नंदकुमार साहू, लिखन साहू, शोभाराम मन्थिर साहू, हेमंत कुलदीप, हेमंत वर्मा, चिंताराम यादव ग्राम सचिव, एव सूरज साहू रोजगार सहायक सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news