सरगुजा

शहर में घुसे जंगली हाथी ने युवक को कुचल मारा
22-Jan-2023 6:16 PM
शहर में घुसे जंगली हाथी ने युवक को कुचल मारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 22 जनवरी।
दल से भटक कर अंबिकापुर शहर में घुसा जंगली हाथी ने एक युवक की जान ले ली। 

दो दिन बाद शहर के गाड़ाघाट स्थित बांस बाड़ी में क्षत-विक्षत अवस्था में मिली युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि एक युवक ससुराल जाने निकला हुआ था। गाड़ाघाट स्थित नर्सरी में हाथी आने की खबर पर वह हाथी देखने नर्सरी के बीच चला गया था। वन विभाग द्वारा अंदेशा जताया जा रहा है कि उसी दौरान हाथी ने ग्रामीण युवक को कुचल कर मार दिया। 

युवक का शव रविवार कि सुबह भ्रमण कर रहे कुछ लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी पुलिस व वन विभाग को दी। सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया उसके पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार  युवक अपने एक साथी के साथ स्कूटी से ससुराल जाने घर को निकला था। लेकिन उसी दिन शहर में कल्याणपुर की ओर से अंबिकापुर शहर में हाथी के आने की खबर पर वह उसे देखने चला गया था। वन विभाग द्वारा सभी को हाथी की दिशा में जाने से मना किया गया था लेकिन युवक हाथी की ओर ही चला गए थे। हाथी फॉरेस्ट कॉलोनी व संजय पार्क व गाड़ा घाट होते हुए तकिया नर्सरी की ओर चला गया था। यहां वन विभाग द्वारा उस पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गई थी।

इधर शहर के बौरीपारा गाड़ाघाट निवासी प्रकाश केरकेट्टा (32) 19 जनवरी को ही अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी से अपने ससुराल कोरबा जिले के मोरगा के आसपास जाने निकला था। गाड़ाघाट की ओर हाथी आने की खबर पर वह साथी के साथ रुक गया। इधर वन अमले द्वारा सभी को हाथी की ओर न जाने की समझाइश दी जा रही थी लेकिन प्रकाश केरकेट्टा बांसबाड़ी की ओर चला गया। इस दौरान हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला। उसकी क्षत-विक्षत लाश 22 जनवरी की सुबह बांसबाड़ी में मिली।

मृतक न तो अपने ससुराल पहुंचा था और न ही घर। परिजनों ने अपने स्तर से उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। इधर उसका दोस्त भी अपने घर पहुंच गया था। उसे भी पता नहीं था कि प्रकाश के साथ आखिर क्या हुआ था। रविवार की सुबह कुछ लोगों ने गाड़ाघाट स्थित बांसबाड़ी में युवक की लाश देख वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को बरामद किया, उसकी पहचान प्रकाश केरकेट्टा के रूप में की गई। वन विभाग ने हाथी द्वारा उसे मारे जाने की पुष्टि की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news