कांकेर

भूपेश सरकार ने किसानों की सुविधा का रखा ख्याल
22-Jan-2023 8:42 PM
भूपेश सरकार ने किसानों की सुविधा का रखा ख्याल

निर्धारित अवधि तक सभी किसानों का पूरा धान खरीदा जाएगा-धु्रवा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 22 जनवरी। 
जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष शंकर ध्रुवा का  नरहरपुर विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के सहकारी सोसाइटी में तथा धान उपार्जन केंद्रों में सघन दौरा कर निरीक्षण किया।  

इस दौरान उन्होंने धान खरीदी की व्यवस्था पर किसानों से चर्चा भी की।  ग्राम सरोना मालगांव, बासनवाही, मुसुरपुट्टा, दुधावा घोटियावाही,  तथा दबेना जामगांव के धान उपार्जन केंद्रों में निरीक्षण के दौरान उपस्थित किसानों ने बताया कि विगत वर्षों की तुलना में इस जो व्यवस्था है सरकार ने प्रदान की है उससे वह संतुष्ट हैं साथ ही उनके खाते में लगातार धान की कीमत का पैसा डाला जा रहा है जिससे उन्हें काफी सुविधाएं प्राप्त हो रही है। सरकार की इस व्यवस्था से किसान अब खुश हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई कठिनाइयां अपने धान को बेचने में नहीं हो रही है ।

श्री धु्रवा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल दिशा निर्देश एवं नेतृत्व में किसानों का सुविधाओं का पूरा ध्यान रखना उनकी पहली प्राथमिकता है और इसी क्रम में इस वर्ष  धान खरीदी में जो टोकन की व्यवस्था है की गई है उससे काफी लाभ किसानों को मिला है और किसान सुविधा के कारण से व्यवस्थित रूप से अपने धान  को बेचने में उन्हें किसी भी प्रकार से  कोई कठिनाइया नहीं हो रही है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा के अनुरूप हर किसान का पूरा धान निर्धारित अवधि में खरीदा जाएगा और इसके लिए सरकार ने व्यापक स्तर पर प्रबंध सुनिश्चित कर ली है। किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार से कोई असुविधा नहीं हो रही है । उन्होंने लैंप्स प्रबंधकों तथा समिति के पदाधिकारियों से मिलकर धान की खरीदी के दौरान बारदाना, धान के रखरखाव तथा परिवहन की भी जानकारी ली।

सहकारी बैंक अध्यक्ष शंकर ध्रुवा के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुनील गोस्वामी, नरहरपुर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रोहिदास शोरी , मंडी समिति के सदस्य पुरुषोत्तम पाटिल, सुकलाल शोरी , नंदलाल शोरी अजय ठाकुर अहिल्या नेताम, माखन चंद नाग,सरोना लैम्पस प्रबंधक  केशव नाग , कासिम भाई, पुष्कर साहू, कमल ध्रुवा, गिरवर जैन, तुलसी राम,देवकरण साहू, दुर्योधन चन्द्रवंशी, अमीर नेताम, कंवल सिंह, रोहित कुंजाम, हरिचन्द्र कुंवर,  सहित बड़ी संख्या में  क्षेत्र के किसान जन  एवं कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news