कांकेर

कांकेर, 22 जनवरी। कांकेर की समाजसेवी संस्था जन सहयोग ने अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शहर में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं महाराणा प्रताप, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर आदि कीं की साफ-सफाई कर उन्हें स्वच्छ जल से धोया। प्रतिमाओं के आसपास के जगहों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। जन सहयोग संस्था के द्वारा सेवा भाव से किए गए इस कार्य की आम नागरिकों ने बड़ी प्रशंसा की है।
जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने एक बार फिर षहर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर ,शहर के साथ-साथ महापुरुषों की प्रतिमाओं को भी स्वच्छ रखें और जब भी आवश्यकता हो हमारी संस्था जन सहयोग आपके सहयोग के लिए तैयार मिलेगी। ज़बरदस्त इस स्वच्छता अभियान में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के साथ वरिष्ठ समाजसेवी संत कुमार रजक ,धर्मेंद्र देव, बल्लू राम यादव, प्रवीण गुप्ता, राजेश चौहान, दिनेश कुमार मोटवानी, शैलेंद्र देहारी, भूपेंद्र यादव, उत्तम मिश्रा, प्रतीक पटेल,सदा साहू एवं रानू गुप्ता आदि लोग सम्मिलित थेै।