बीजापुर

प्रदेश के 46660 आंगनबाड़ी केंद्रों में लगेंगे ताले
23-Jan-2023 2:34 PM
प्रदेश के 46660 आंगनबाड़ी केंद्रों में लगेंगे ताले

एक लाख कार्यकर्ता व सहायिकाओं का सरकार के खिलाफ हल्लाबोल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 23 जनवरी। 
अपनी दो सूत्रीय मांग नर्सरी शिक्षक पर उन्नयन व कलेक्टर दर पर मानदेय को लेकर एक बार फिर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने सरकार को वादा याद दिलाते हुए पांच दिनों के हड़ताल पर चले गए हैं। इनके हड़ताल पर चले जाने से प्रदेश भर के 46660 आंगनबाड़ी व 6548 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों बंद हो गए हंै।

ज्ञात हो कि सोमवार से 27 जनवरी तक अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के छह संगठनों के संयुक्त मंच की अगुवाई में प्रदेश की करीब 1 लाख कार्यकर्ता व सहायिका राजधानी में सोमवार से महापड़ाव करेंगे। प्रांतीय पदाधिकारियों ने इसकी सारी तैयारी कर ली है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ 409 की बीजापुर जिलाध्यक्ष रेहाना खान ने बताया कि राज्य सरकार को बीते 30 तारीख को आंदोलन की सूचना प्रदेश नेतृत्व द्वारा दे दी गई है। बावजूद हमारे इस आंदोलन को सरकार दबाना चाह रही हैं। धरना स्थल बूढ़ातालाब में हमारी महिला कार्यकर्ता व सहायिकाओं को शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए बैठने देने में आनाकानी कर रही है। इसके बाद भी प्रदेश की महिलाएं राजधानी में पहुंचकर अपने प्रदर्शन को शांतिपूर्वक करेंगे।
जिलाध्यक्ष रेहाना खान ने आगे बताया कि संयुक्त मंच के संयोजक मंडल की सदस्य पदमा साहू, सरिता पाठक, रुकमणी गुप्ता, हेमा भारती व गजेंद्र झा  द्वारा जानकारी देते हुए सभी से ज्यादा से ज्यादा तादात में शामिल होने की अपील की हैं। वहीं, रेहाना खान ने बताया कि बीजापुर से हड़ताल में शामिल होने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व सहायिका राजधानी कूच कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news