महासमुन्द

वनकेरा में 65वां उर्स पाक की तैयारी
23-Jan-2023 2:43 PM
वनकेरा में 65वां उर्स पाक की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 जनवरी।
अंचल सहित समूचे प्रदेश में प्रसिद्घ हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद जाकीर शाह कादरी बावनकेरा का 65वां उर्स पाक 10 एवं 11 फरवरी को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने की तैयारी की जा रही है। वर्षों से हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा बावनकेरा का उर्स पाक प्रतिवर्ष लाखों श्रद्घा्लुओं को आकर्षित करता रहा है। मुस्लिम जमात, उर्स कमेटी एवं ग्रामीण जन तैयारी में जुट चुके हैं। मजार शरीफ  के आसपास की साफ .सफाई, मेला स्थल में दुकानों का चिन्हांकन, रंग रोंगन इत्यादि की जा रही है। ताकि बावनकेरा आने वाले श्रद्घालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

उर्स कमेटी सदर अध्यक्ष मो. गुलजार खान, मुतवल्ली मो. जलील खान, तामीर कमेटी सदर हाजी मोहम्मद रहीम खान ने बताया कि 65वें उर्स पाक की तैयारियां की जा रही है। कमेटी का बैठक संपन्न हो चुका है। जिसमें प्रमुख रूप से डीजे बाजा के साथ चादर लाने पर सख्त पाबंदी लगायी गयी है साथ ही कोविड.19 नियमों का पालन करते हुये मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर आने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि 65वें उर्स पाक के लिये क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव छग शासन विनोद सेवनलाल चंद्राकर सहित अंचल के समस्त जन प्रतिनिधियों, राज्य के गणमान्य अतिथियों को बावनकेरा आने का आमंत्रण दिया जा रहा है। आमंत्रण प्राप्त होते ही हर्ष व्यक्त करते हुये नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने भी हामी भरी है और कहा है कि उर्स पाक की तैयारी में नगर पालिका परिषद महासमुंद का विशेष योगदान होगा।

गौरतलब है कि प्रतिवर्ष प्रदेश सहित देश के कोने-कोने से सभी धर्म के लोगों का उर्स के समय आना होता है। यही वजह है कि बावनकेरा मजार शरीफ  आस्था का केन्द्र बन चुका है। प्राकृतिक रमणीयता से घिरा हुआ बावनकेरा हमेशा ही आकर्षण का केन्द्र रहा है।

उक्त जानकारी स्थानीय निवासी टेकराम सेन एवं मोहम्मद सलीम छोटे ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news