राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। छुरिया क्षेत्र के झिथराटोला में विकासखंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरूआत विधायक छन्नी साहू ने गुब्बारे छोडक़र किया। इस दौरान खिलाडिय़ों ने मार्चपास्ट कर अतिथि को सलामी दी।
कार्यक्रम में विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ आज खेल का महत्वपूर्ण स्थान है। इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है। छत्तीसगढ़ शासन ने खेल व परंपरा को बनाए रखने सभी वर्गों को ध्यान में रखा और छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरूआत की। इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
उन्होंने कहा कि बाल क्रीड़ा का आयोजन पिछले 2-3 सालों से नहीं हो पाया था। ऐसे आयोजनों से हमें नई-नई प्रतिभाओं को ढूंढने में सहायता मिलती है। सभी बच्चे अपने खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करें और अपना लक्ष्य शिक्षा के साथ-साथ खेल के लिए भी निर्धारित करें।
इस मौके पर किरण वैष्णव, रामछत्री चंद्रवंशी, क्रांति भंडारी, अलालीराम यादव, चुम्मन साहू, पुरुषोत्तम साहू, रघुवीर सेवता, अमित अग्रवाल, कृष्ण कुमार काण्डे, प्रशांत चितवर्कर, किशोर टेमरे, मेनकाबाई, उमा बखरे, भूमिनबाई समेत अन्य लोग शमिल थे।
क्लीनिक का शुभारंभ
ग्राम ग्राम भोलापुर में जिला खनिज न्यास मद से 4.12 लाख की लागत से निर्मित व राजनांदगांव जिले के प्रथम मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक का उद्घाटन खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने रविवार को किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने प्रतिबद्ध है। इस मौके पर रितेश जैन, राहुल तिवारी, एकनाथ सिन्हा, हेमलता बंजारे, मोहित सिन्हा, रामशिला साहू, देवधर सिन्हा, संतोष सिंह, पुरण नेताम, नरेंद्र साहू, ललित साहू, अशोक कुमार, चंद्रशेखर वर्मा, रोशन नंदेश्वर व अन्य लोग उपस्थित रहे।