राजनांदगांव

रामचंद्र का जीवन चरित्र हमें संघर्षों से लडऩे देती है सीख- गीता
23-Jan-2023 3:32 PM
रामचंद्र का जीवन चरित्र हमें संघर्षों से लडऩे देती है सीख- गीता

राजनांदगांव, 23 जनवरी। खुज्जी क्षेत्र के ग्राम बेलरगोंदी, पठानढोडग़ी और गैंदाटोला में रामचरित मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू शामिल हुईं।
इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि रामचरित मानस को आत्मसात करना ही मनुष्य का परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मनुष्य का जन्म 84 लाख योनि के बाद मिला है, इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने प्रत्येक श्वांस को भगवान की भक्ति में लगाएं। भक्ति में मन लगाने से इंसान को ईश्वरीय शक्ति मिलती है और उनके सारे बाधा, विपदा भगवान दूर कर देते हैं।

जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाने हम सबको अपने बच्चों को रामायण, भागवत, जस गायन, सत्संग में बच्चों को जरूर साथ में लेकर आए। जिससे उनमें भक्ति और संस्कार प्रगट होंगे। उन्होंने कहा कि आज गलत संगतियों की वजह से इंसान मे इंसानियत नहीं रहा है । उन्होंने बताया कि शेर सिर्फ मांस खाता है, पशु सिर्फ हरी घास खाता है, लेकिन इंसान ऐसा है कि उसका कोई भरोसा नहीं है, इसलिए अपने जीवन में अच्छे आचरण और अच्छी आदतों को धारण करें और अपने जीवन में बुराइयों से बचे, क्योंकि हर कर्म का फल हमें ही भोगना पड़ेगा।

जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने मानस मंडली को श्रीराम टोकरी भेंटकर सम्मानित किया। आयोजक समिति ने मुख्य अतिथि श्रीमती साहू एवं अन्य अतिथियों को श्रीराम गमछा, श्रीफल, बैच एवं तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर घासीराम साहू, आलोक मिश्रा, हनीफ कुरैशी, मनीष त्रिपाठी, कामेश बनपेला, संध्या महेश चंद्रवंशी, पार्वती साहू, उषा चंद्रवंशी, रमशिला साहू, मनोज निषाद, पूनम साहू, नोहरबाई, उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news