दुर्ग

जिला के चार निगम क्षेत्र में चिल्हर सब्जी बेचने किसानों को पसरा आबंटित करने की मांग
23-Jan-2023 3:33 PM
जिला के चार निगम क्षेत्र में चिल्हर सब्जी बेचने किसानों को पसरा आबंटित करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जनवरी।
धमधा ब्लॉक के नवागांव में सब्जी उत्पादक किसानों की बैठक हुई, जिसमें नवागांव के अलावा पुरदा, करेली, परसदापार, ननक_ी और फुण्डा के सब्जी उत्पादक किसान शामिल हुए। 

बैठक में दुर्ग भिलाई के सब्जी मंडियों में कारोबार सुबह 5 बजे के बजाय 8 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित करने की मांग रखी गई, ताकि किसान अपने उत्पादन के नीलामी के समय स्वयं मौजूद रह सके। 

किसान जिला के सभी नगरीय निकायों के बाजारों में सब्जी का चिल्हर बिक्री करने के लिए पसरा आबंटित करने की मांग रखी ताकि उपभोक्ता को ताजी सब्जियां वाजिब दाम पर मिल सके और किसानों को भी अधिक भाव मिले।

बैठक में किसानों का मार्गदर्शन करने छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के राजकुमार गुप्त, आई के वर्मा, बद्रीप्रसाद पारकर और गिरीश दिल्लीवार विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में मंडी सचिव के साथ सोमवार को होने वाली बैठक में प्रत्येक गांव के दो प्रतिनिधि भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में इस बात का भी निर्णय लिया गया कि यदि सब्जी मंडियों में कारोबार का समय किसानों की सुविधा के अनुसार निर्धारित नहीं किया गया तब मंडी का बहिष्कार करने के लिए अभियान चलाया जा सकता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news