राजनांदगांव

26 से बूथों में निकलेगी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा
23-Jan-2023 3:36 PM
26 से बूथों में निकलेगी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी।
26 जनवरी से प्रारंभ होने वाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को रूपरेखा के अनुरूप संचालन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी की अगुवाई में अविभाजित राजनांदगांव जिले के राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-चौकी की बैठक हुई। जिसमें रोड मेप के अनुरूप आयोजन की सफलता हेतु जिला व ब्लॉक पर्यवेक्षकों के साथ सर्वसम्मति से योजना तैयार किया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद भाजपा पर आरोपित प्रहार के लिए 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके लिए आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष पदम कोठारी ने कांग्रेसियों को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के बारे में अवगत कराया और जिलों के सभी मतदान केंद्रों में जाकर इसे सफल करने जुट जाने एवं प्रदेश से नियुक्त ब्लॉक पर्यवेक्षको के साथ निर्धारित समय सीमा में कार्यक्रम को सफल कर भाजपाई साजिश और उनकी कुनीति का पर्दाफाश करने जनता से जनसंवाद करना है। आवश्यकता पडऩे पर रात्रि विश्राम भी कर संकल्पित होकर कार्य करना है।

प्रदेश महामंत्री व जिला कांग्रेस प्रभारी अरुण सिंह सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की महंगाई, बेरोजगारी देने वाली और पूंजीपति नीति के कारण आमजन त्रस्त है। छग की कांग्रेस सरकार ने तो राज्य की जनता के लिए जीवनदायनी योजनाएं लागू की है, उन योजनाओं को लेकर हमें जनता के पास जाना है। राजनीति हम जनसेवा के लिए कर रहे है और भाजपा धनसेवा के लिए करती है।

प्रदेश महामंत्री एवं जिला कांग्रेस कमेटी मोहला-मानपुर-अं. चौकी के प्रभारी शाहिद भाई ने यात्रा के उद्देश्य रूपरेखा से विस्तृत रूप से अवगत कराते छग सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में धान खरीदी के 100 मिट्रिक टन के अपने लक्ष्य को पूर्ण कर लिया है। जिसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से ध्वनिमत से पारित किया।

बैठक में गिरवर जंघेल, श्रीकिशन खंडेलवाल, गोवर्धन देशमुख, रूपेश दुबे, अंगेश्वर देशमुख, अंजुम अल्वी, संध्या देशपांडे, अमर झा ने भी संबोधित किया। बैठक में यशोदा वर्मा, हेमा देशमुख, नीलेंद्र शर्मा, शोभाराम बघेल, सुदेश देशमुख, सुनील पांडे, महेन्द्र यादव, मोती साहू, चित्रलेखा वर्मा, भागवत साहू, अवध चुरेंद्र, राजेन्द्र जुरेशिया, नरेश शुक्ला, हर्षिता बघेल, कामदेव वर्मा, एकनाथ सिन्हा, विपिन गोस्वामी, चंदू साहू, अजय मार्कण्डे, घनश्याम देवांगन, रतन यादव, संजीव गोमास्ता, भीखम जैन, अनिल मानिकपुरी, कोमल साहू, रितेश जैन, रमेश साहू, अब्दुल खान, हीरा सोनी, चेतन साहू सहित कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news