रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 जनवरी। रविवार की सुबह की मंद - मंद ताजी हवा के झोंके जहां मन को प्रसन्नचित कर रही थी। वहीं दूर तलक सफेद परिधान में सजे सभी उम्र के लोगों की आंखों में खुशी की किरणें, सूरज की प्रथम किरणों से मिलकर शहर की खूबसूरती को और भी बढ़ा रही थी। वहीं जब हजारों हाथ एक नव संकल्प के साथ उठे साथ ही समाज को जीवन में स्वच्छता का संदेश देने के लिए जब हजारों कदम खुशी के साथ शहर के आईडीबीआई स्थल से इंडियन स्कूल तक स्वच्छता के मधुर नारे संग बढ़े तो हर किसी का मन एक नयी उर्जा, एक नयी सोच, एक नव संकल्प के साथ ताजगी से भर गया। ऐसा हसीन मंजर आज इंडियन स्कूल व नगर निगम के ऐतिहासिक एवं यादगार स्वच्छथॉन कार्यक्रम में देखने को मिला।
एसपी व कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी
सुबह सात शहर के आईडीबीआई बैंक स्थल के पास इंडियन स्कूल व निगम द्वारा आयोजित स्वच्छथॉन कार्यक्रम को एसपी अभिषेक मीणा व निगम कमिश्नर संबित मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर इंडियन स्कूल के चेयरमैन अजय अग्रवाल, डायरेक्टर रिता अग्रवाल, प्रिंसिपल प्रिया कपिल सिब्बल व अन्य गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति रही। वहीं अपने सारगर्भित उद्बोधन में एसपी अभिषेक मीणा ने कहा कि वास्तव में यह एक अच्छी पहल है। इससे समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश मिलेगा साथ ही बच्चे भी अपने भविष्य में साफ-सफाई को विशेष महत्व देंगे। इस पहल के लिए इंडियन स्कूल बेहद बधाई के पात्र हैं। इसी तरह निगम कमिश्नर संबित मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम से लोगों में स्वच्छता के प्रति अवश्य अभिरुचि बढ़ेगी। इस कार्यक्रम में शहर के हर उम्र के लोगों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। जिससे साफ जाहिर है कि भविष्य में लोग अपने जीवन में स्वच्छता को अवश्य महत्व देंगे। इस आयोजन के लिए इंडियन स्कूल टीम व शामिल सभी लोगों को बधाई।