रायपुर

डबल इंजन सरकार मतलब केंद्रांश कम राज्यांश में वृद्धि-सीएम
23-Jan-2023 4:26 PM
डबल इंजन सरकार मतलब केंद्रांश कम राज्यांश में वृद्धि-सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जनवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलोदाबाजार विधानसभा क्षेत्र भेंट मुलाकात के लिए  रवाना होने से पहले पुलिस लाइन हेलीपैड पर भाजपा पर जमकर बरसे और तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा डबल इंजन का भ्रम फैला रही है। डबल इंजन की सरकार में केंद्रांश कम होता जा रहा है राज्यांश बढ़ता जा रहा है।आज प्रति वर्ष 5 हजार करोड़ का नुकसान प्रदेश को हो रहा है।

 मुख्यमंत्री ने अन्य मुद्दों पर  कहा  कि ये कोयले की रॉयल्टी तक बढ़ा नहीं पाए है। अब हाल यह है की कोयले की संकट पूरे देशभर में है। कर्नाटक एक उदाहरण है डबल इंजन की सरकार में।इस सरकार में जीएसटी की क्षतिपूर्ति ना होना, एथेनॉल प्लांट लगाने की अनुमति ना देना, पेट्रोल इंजन, रसोई गैस का रेट बढऩा, आदिवासी वर्ग का परेशान होना, बेरोजगारी बढऩा, यह डबल इंजन की सरकार है। कुल मिलाकर यह डबल नही बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है।

आज से शुरू हो रहे सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम को लेकर कहा कि इन्होंने कभी हरेली त्यौहार नहीं मनाया तीज नहीं मनाया। कभी पगड़ी नहीं बांधे अब सब करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा की बस अब वो नदी में छलांग ना लगाए।केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री द्वारा राज्यो के टैक्स कम करने के बयान पर सीएम ने कहा कि केंद्र सेंट्रल एक्साइज कम कर दे। साथ ही सेस खत्म करना चाहिए अपने आप सारे समाधान हो जायेंगे। हम तो अन्य राज्यों को देखते हुए ही सेस लगाते हैं। केंद्र सरकार को सेस को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए।

आम आदमी पार्टी के गोबर से करोड़पति बनने वाले बयान पर कहा कि  लिस्ट निकलकर देख लीजिए जिन्होंने लाखों रुपए कमाया है उनसे मिल लीजिए।

पूरी पार्टी को लपेटना उचित नहीं- रमन

अलग-अलग मापदंड कैसे हो सकता है-भूपेश

नेता प्रतिपक्ष पक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर लगाए आरोप पर डॉ रमन सिंह के बयान पर कहाकि  रमन सिंह अपने बयान से क्यों पलट रहे है? यही रमन सिंह ने कहा था कि अगर बेटा गलत करे तो बाप को लटका देना चाहिए? आदिवासी महिला का मामला है लेकिन किसी ने भी निंदा नही की। ये अपने ही बयान से पलटने वाले लोग है। सीएम ने कहा पर उपदेश कुशल बहुतेरे। रमन सिंह ने यह उपदेश क्या नेता प्रतिपक्ष को दे रहे हैं। यह व्यक्तिगत मामला है तो रमन सिंह को इस घटना की निंदा करनी चाहिए अन्यथा नेता प्रतिपक्ष के मामले में अलग-अलग मापदंड कैसे हो सकता है। इससे पहले रमन सिंह ने कहा था कि किसी एक व्यक्तिगत घटना को लेकर पूरी पार्टी को लपेटना उचित नहीं। मान लो हुआ है तो कानून अपना काम करेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news