रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जनवरी। दलदल सिवनी डबल मर्डर केस में मास्टरमाइंड वृद्धि साहू आठ दिनों बाद अंतत: पुलिस की गिरफ्त में आ गई। इसमें आठ आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वृद्धि साहू ने अपनी पुरानी रंजिश को लेकर इन आरोपियों के साथ एक रॉय होकर गोकुल निषाद एवं जीतू की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। वृद्धि साहू पूर्व में थाना आजाद चौक से अपहरण एवं आई.टी. एक्ट के मामलों में दो बार जेल जा चुकी है।
दलदल सिवनी बिजली ऑफिस के सामने रहने वाले झुरूराम निषाद ने रहता है। वह 16 जनवरी की रात्रि अपने घर में था रात्रि करीबन 10:20 बजे शोरगुल सुनकर बाहर निकला। वहां मौजूद लोगों में किसी ने बोला कि गोकुलनंदन साहू और दीपक साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पुत्र गोकुल निषाद और जीतू को चाकू मारकर घायल कर दिये है जिन्हें इलाज के लिए अम्बेडकर अस्पताल रायपुर ले गये है। अस्पताल जाकर देखा तो उसके पुत्र गोकुल निषाद के पेट, कमर व छाती में काफी चोट लगी थी एवं जीतू के सीने व पसली के पास चोट लगी थीं एवं दोनों की मृत्यु हो चुकी थी।
गोकुलनंदन साहू, दीपक साहू व उनके अन्य साथियों ने मिलकर एक राय होकर प्रार्थी के पुत्र गोकुल निषाद व उसके साथी जीतू की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मास्टरमाइंड वृद्धि साहू दिनांक घटना से लगातार फरार थी । उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। 22 वर्षीय वृद्धि साहू शादीशुदा हैं। पति सन्नी मनवानी के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्ट 01, एलआईजी 104, सड्डू में रहती है। उसका मूल निवास कठिया ग्राम पंचायत के पास थाना कोतवाली बेमेतरा।