बस्तर

हाथ-से-हाथ जोड़ो अभियान की रूपरेखा सहित अन्य विषयों पर चर्चा
23-Jan-2023 6:09 PM
हाथ-से-हाथ जोड़ो अभियान की रूपरेखा सहित अन्य विषयों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 जनवरी। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हाथ-से-हाथ जोड़ो अभियान के सफलतापूर्वक संचालन की विस्तृत रूपरेखा सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर प्रवास एवं अन्य विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक को संबोधित करते हुए अभियान के पर्यवेक्षक शंकर ध्रुवा ने कहा की आगामी 26 जनवरी से हाथ-से-हाथ जोड़ो अभियान प्रारंभ होने जा रहा है पार्टी के निर्देश का पालन करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव डगर डगर, वार्ड से लेकर पंचायत तक हर एक घर तक पहुंचाने में आप अपनी सहभागिता अवश्य रूप से सुनिश्चित करें तथा अभियान को सफल बनाएं।

जिलाध्यक्ष/इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा सहित संसदीय सचिव/विधायक रेखचन्द जैन,महापौर सफीरा साहू ने जिला/ब्लाक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सहित अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के अध्यक्ष पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि पार्टी द्वारा निर्धारित उक्त कार्यक्रम में आवश्यक रूप से उपस्थित होवे और कांग्रेस के भूपेश सरकार द्वारा संचालित जनहित कल्याणकारी योजनाओं एवं मोदी सरकार की विफलताओं को घर-घर तक पहुंचाने में कांग्रेस के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आवश्यक रूप से उपस्थित होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश/जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी/प्रभारीगण, सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी/समन्वय समिति/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों,नगर निगम/त्रि-स्तरीय पंचायत/सहकारिता क्षेत्र के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news