मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विशेष संरक्षित जनजाति के लोगों की स्वास्थ्य जांच, दवाई भी दी
23-Jan-2023 6:13 PM
विशेष संरक्षित जनजाति के लोगों की स्वास्थ्य जांच, दवाई भी दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 23 जनवरी। विशेष संरक्षित जनजाति के लोगों को जागरूक करने इनके स्वास्थ्य सुदृढ़ बनाने की एक अनोखी पहल रविवार को देखने को मिली, जहाँ प्रोग्रेसिव युटिलाईजेशन ऑफ रिसर्च एंड ईकानामिक्स ग्रुप की संस्था ने अपनी दस्तक देते हुए इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाइयां भी बांटी।

इस अनोखी पहल को मूलरूप देने के लिए रायपुर से मधुमेह के स्पेस्लिस्ट चिकित्सक डॉ. सत्यजीत साहू एवं उनके चिकित्सकीय विशेषज्ञों द्वारा विशेष शिविर लगा कर इस कार्य को अंजाम दिया जिस पहल से विशेष संरक्षित जनजाति के लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली जिन्हें सबसे बड़ी जरुरत थी।

रायपुर के प्रसिद्ध मधुमेह चिकित्सक गुड विल हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सत्यजीत साहू द्वारा नवगठित जिला (एमसीबी) के ग्राम पंचायत-ठग्गांव के बहालपुर गांव में विशेष पिछड़ी जनजाति समुह पांडो जाति के लोगो का चिकित्सा शिविर लगा कर नि:शुल्क इलाज कर उन्हें दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में पांडो जनजाति के महिलाओं ने विशेष रुचि लिया गया।

डॉ. सत्यजीत साहू द्वारा बताया गया कि इस शिविर के माध्यम से मेरी टीम छत्तीसगढ़ मे निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगो में स्वास्थ्य प्रति जागरूकता पैदा करना साथ ही इन समूहों में छोटी-मोटी बीमारियों के प्रति भ्रांतियां को दूर करने का प्रयाश है। इस प्रकार की सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में कैम्प लगा कर राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। ताकि ये विशेष पिछड़ी जनजाति समूह इन योजनाओं के बारे जान सके और अच्छी स्वास्थ्य योजनाओ का लाभ उठा सके। शिविर के माध्यम इन जनजातीय समूह को खान-पान साफ सफाई के लाभ हानि के बारे में जानकारियां देने का उद्देश्य हैं ।

श्री साहू ने भी कहा कि वह संस्था के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ प्रति जागरूकता देना उद्देश्य हैं। जिससे उन्हें एक अच्छी स्वास्थ लाभ मिल सके। संस्था के माध्यम से लोगो को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में भी पहल करने की हर संभव कोशिश किये जायेंगे। आने वाले दिनों में संस्था समाज के बुद्धजीवी वर्ग,पत्रकारिता वर्ग, शिक्षक वर्ग को शामिल करते हुए उनके द्वारा दिये गए सुझाव को आर्थिक,सामाजिक दृष्टि से मजबूत करने की दिशा में पहल किया जाएगा।

शिविर में स्थानीय नागरिकों में नंदलाल, सुनील शर्मा, सूरज दुबे, दिनेश कुमार यादव,अशोक श्रीवास्तव,अशोक पटेल, अशोक प्रधान, मंटू खेरवार, शिव वर्मा एवं आरयू संस्था रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने इस विशेष शिविर में अपना सहयोग दिया।

प्रोग्रेसिव युटिलाईजेशन ऑफ रिसर्च एंड ईकानामिक्स ग्रुप के सरगुजा संभाग के संयोजक दिनेश यादव और शोयेब ने इस पहल को और भी अन्य विशेष संरक्षित जनजातियों के बीच करने का संकल्प लिया और डॉ सत्यजीत साहू की टीम का आभार प्रकट किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news