बस्तर

जगदलपुर में डी का जलवा, आ रहे हैं जज बनकर
23-Jan-2023 9:06 PM
जगदलपुर में डी का जलवा, आ रहे हैं जज बनकर

ब्लास्टर डांस एकेडमी का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 जनवरी।
बस्तर के अंदरूनी इलाकों में रहने वाले बच्चों में डांस को लेकर एक अलग ही प्रकार का जुनून देखने को मिलता है, जिसे लेकर वे सोसल मीडिया के साथ ही रील के माध्यम से अपने प्रतिभा को प्रदर्शन किया जाता है, लेकिन इन्हीं प्रतिभा को उजाकर करने के लिए ब्लास्टर डांस एकेडमी के द्वारा एक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीआईडी से अपने प्रतिभा को दिखाने वाले साथ ही मशहूर कोरियोग्राफर के रूप में एक अलग ही पहचान बनाने वाले डी के नाम से मशहूर धर्मेश येलांडे डांस का फाइनल में प्रतिभागियों के डांस को जज करने जगदलपुर आ रहे हैं। इसकी जानकारी सोमवार को शहर के एक निजी होटल में हुए पत्रवार्ता के दौरान एकेडमी के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने जानकारी दी।

अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने बताया कि ब्लास्टर डांस एकेडमी लगातार 12 से 13 वर्षों से जगदलपुर में डांस का प्रशिक्षण देने के साथ ही बच्चों को एक अलग ही प्लेटफार्म दे रहे हैं, जहां अपने डांस का हुनर दिखा रहे हैं। एकेडमी के द्वारा 2010 में डांसर मंगेश, 2012 में प्रिंस, 2012 में ही राघव के बाद 2013 में दुबारा मंगेश को डांस का निर्णय करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन इस बार बस्तर के और बच्चों को मंच देने के लिए डी के नाम से मशहूर धर्मेश को बुलाया गया है।

इस एकेडमी के द्वारा इस बार संभाग स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका नाम बी डांस वार है, इस प्रतियोगिता का आयोजन 27 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा, जिसका ऑडिशन 7 जिलों में अलग-अलग तिथि में ऑडिशन लिया जाएगा। कांकेर में प्रतिभागियों की क्षमता अधिक होने के कारण पखांजूर में किया जा रहा है।

 ब्लास्टर डांस एकेडमी के सदस्यों के द्वारा जूनियर, सीनियर व ग्रुप डांस श्रेणी रखा गया है, जिसमें अलग-अलग डांसर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

27 जनवरी को कोंडागांव, 28 जनवरी को नारायणपुर, 29 जनवरी को सुकमा, 30 जनवरी को दंतेवाड़ा, 31 जनवरी को जगदलपुर, 1 फरवरी को बीजापुर व 2 फरवरी को पखांजूर में होगा।
 
इस डांस में 3 राऊंड में चयन किया जाएगा, 6 से 13 वर्ष के बच्चों, 13 से 30 वर्ष तक के अलग साथ ही ग्रुप डांस भी शामिल हैं, 5 फरवरी को सेमीफाइनल होगा, 30 चयनित डांसरो में 10 का चयन किया जाएगा, जहां 11 फरवरी को डांस के फाइनल का निर्णय करने के लिए धर्मेश येलांडे आएंगे, विजेता डांसर को सीनियर सोलों में प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार व तृतीय पुरस्कार 5 हजार है, वहीं जूनियर सोलो में प्रथम पुरस्कार 25 हजार, दुतीय पुरुस्कार 15 हजार व तृतीय पुरस्कार 5 हजार है।

 ग्रुप डांस में प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार व तृतीय पुरस्कार 15 हजार है। कार्यक्रम में सुब्बा राव, बी ललिता राव, यतीश राव, दामोदर, प्रकाश शिंदे, अभिषेक नायडू, बसंत राव, नलिन शुक्ला, नेहा श्रीवास्तव, महफूजा खान आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news