कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 23 जनवरी। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर कांग्रेसजनों ने विधायक निवास कांकेर में 23 जनवरी को सभा का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए उनके छायाचित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किये।
जिला कांग्रेस महामंत्री सुनील गोस्वामी ने नेता जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचार और उनका कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए प्रेरणा दायक है नेता जी के जन्मदिन को पूरा देश पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है तुम मुझे खून तो मैं तुम्हे आजादी दूंगा जैसे नारो के सुत्रधार नेताजी ने देश की आजादी की लड़ाई में नई ऊर्जा का संचार किया। वे एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में सदैव जाने जाते रहेंगे, आज के दौर में युवाओं वर्ग उनकी जीवनी से प्रेरणा ले सकता है।
ब्लाक अध्यक्ष रोमनाथ जैन ने कहा कि देश के स्वाधीनता आन्दोलन के नायक के रूप में नेताजी को सदैव याद किया जायेगा उनके द्वारा आजादी हिन्द फौज की सेना का निर्माण कर देश की आजादी में अहम भागीदारी निभाई गई।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष याशीन कराणी, महामंत्री सुनील गोस्वामी, ब्लाक अध्यक्ष रोमनाथ जैन, मनोज जैन, नरेश बिछिया, मिलाप मण्डावी, लक्ष्मणपुरी गोस्वामी, शिवभान सिंह, संग्राम नेताम, चमन साहू, यास्मीन खान, अमित साहू, अनिल मरकाम, दिलीप नाग, बंसुराम मण्डावी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।