राजनांदगांव

छुरिया के फारेस्ट नाका के पास की घटना
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी। छुरिया-चिचोला मार्ग में सोमवार शाम को दो मोटर साइकिल के आपस में भिडऩे से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार में आपस में भिड़े मोटर साइकिल के सवार हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए। घायल हालत में दोनों राजनांदगांव रिफर किया गया। जिसमें एक की मौत हो गई। हालांकि हादसे की अधिकृत जानकारी पुलिस को नहीं मिली है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद छुरिया पुलिस कार्रवाई करेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक चिचोला-छुरिया मार्ग स्थित फारेस्ट नाका के पास सोमवार शाम लगभग 4 बजे दो मोटर साइकिल तेज रफ्तार में होने के कारण आपस में टकरा गए। जोरदार भिड़ंत के चलते दोनों मोटर साइकिल के सवार चोटिल हो गए। दोनों को राजनांदगांव रिफर किया गया। बताया जा रहा है कि हादसे में भकर्रा गांव के रहने वाले माखन सेन की मौत हो गई। छुरिया थाना के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि हादसे के संबंध में जानकारी नहीं मिली है। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मोटर साइकिल सवार काफी तेज गति में बाईक को चला रहे थे। आपस में भिडऩे से दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। गंभीर हालत में दोनों को राजनांदगांव अस्पताल में दाखिल कराया गया। जिसमें माखन सेन नामक युवक ने दम तोड़ दिया।