राजनांदगांव

पिकअप के चपेटे में आने से बुजुर्ग की मौत
24-Jan-2023 1:05 PM
पिकअप के चपेटे में आने से बुजुर्ग की मौत

मोहला के विजयपुर तिराहे पर सोमवार दोपहर की घटना
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी।
मोहला इलाके के विजयपुर तिराहे में सोमवार दोपहर को एक पिकअप वाहन के चपेटे में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। मोटर साइकिल में सवार मृतक और उसके साथी को पिकअप वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में मोटर साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पिकअप वाहन को नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने पिकअप वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक चांपाटोला के रहने वाले श्यामलाल परतेती अपने एक साथी तातूराम भुआर्य के साथ विजयपुर तिराहे पर पहुंचा, उसी वक्त गोटाटोला की ओर से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने मोटर साइकिल को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में मौके पर ही श्यामलाल परतेती की जान चली गई। वहीं तातूराम भुआर्य को भी चोंटे पहुंची है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि पिकअप वाहन तेज रफ्तार में थी। वहीं तिराहे पर पहुंचे बाइक सवारों को सम्हलने का मौका नहीं मिला। जिससे अधेड़ श्यामलाल परतेती को जान गंवानी पड़ी। मोहला थाना प्रभारी कपिल चंद्रा ने 'छत्तीसगढ़' को बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मोहला से गोटाटोला जाने वाले विजयपुर तिराहे पर पहले भी हादसे हुए हैं। क्षेत्र के लोग इस चौक को डेंजर जोन मान रहे हैं। पुलिस बेतरतीब तरीके से दौड़ रही वाहनों पर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news