राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति को ध्यान में रखते नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने वसूली में तेजी लाने वार्डवार वसूली अभियान चलाए जाने एवं बकाया किराया राशि वसूली हेतु दल का गठन किया है। गठित दल के दल प्रभारी प्र.राजस्व निरीक्षक सुदेश कुमार राय होंगे एवं सहायक प्रभारी प्र.राजस्व निरीक्षक रविन्द्र ठाकुर होंगे। इसके अलावा सहा. राजस्व निरीक्षक रमेश बघेल, अमरूराम ठाकुर, दीपंकर गुरू व कबीर नायक तथा वार्ड प्रभारी संतोष मिश्रा व नंदकिशोर मानिकपुरी व सफाई दरोगा सपन साहू सदस्य रहेंगे। उपरोक्त दल राजस्व अधिकारी सुनील अग्रहरि के निर्देशन पर राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करेंगे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि गठित दल द्वारा वार्ड अभियान में बकाया करदाताओं से वसूली के अलावा वार्ड में संचालित निगम स्वामित्व की दुकानों व मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दुकानों से बकाया किराया की वसूली भी किया जाएगा। भुगतान न करने वालों के नल कनेक्शन विच्छेद किया जाएगा तथा दुकानों का किराया भुगतान न करने वालों की नियमानुसार दुकाने सील करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही भवन शाखा से प्राप्त अनुज्ञा एवं पूर्णता के आधार पर नवीन डिमांड सृजन कर करो की वसूली करना सुनिश्चित करेंगे।