राजनांदगांव

केंद्र सरकार करती है धान खरीदी का भुगतान-चौधरी
24-Jan-2023 6:56 PM
केंद्र सरकार करती है धान खरीदी का भुगतान-चौधरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी।
भाजपा किसान नेता अशोक चौधरी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि देशभर में सर्वाधिक धान खरीदी का श्रेय नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार को जाता है। यह सत्य है कि धान खरीदी की व्यवस्था राज्य की भूपेश सरकार द्वारा किया जाता है, लेकिन धान खरीदी की राशि केंद्र सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है। 

धान खरीदी में होने वाले अन्य खर्चे जैसे मजदूरी धान भरने के लिए बोरा एवं राज्य सरकार का मंडी टैक्स खरीदी केंद्र से धान की धुलाई का पैसा भी केंद्र सरकार देती है। एक अनुमान के मुताबिक 2040 क्विंटल रुपए के बदले में केंद्र सरकार 24 सौ रुपए राज्य सरकार को भुगतान करती है, लेकिन छत्तीसगढ़ की धान खरीदी की खास बात यह है कि किसानों को 2040 के बदले 25 सौ रुपए का भुगतान होता है। ऊपर का 500 कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा चार किस्तों में दिया जाता है। जिससे किसानों का रुझान धान की खेती में बढ़ रहा है।

श्री चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को धन्यवाद दिया जाना चाहिए कि केंद्रीय पूल में छत्तीसगढ़ से ज्यादा चावल खरीदी का निर्णय लिया। जिसके कारण छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड पंचानवे लाख मीट्रिक टन धान खरीदी कार्य लक्ष्य रखा गया। 

केंद्र और राज्य के आपसी समन्वय से छत्तीसगढ़ का किसान लाभ की स्थिति में आ गया है और भविष्य में इसी तरह सामंजस्य बनाकर राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राही को भी मकान बनाने में सहयोग करेंगे। छत्तीसगढ के गरीबों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित रखना छत्तीसगढ सरकार के माथे पर कलंक जैसा है, इसे दूर किया जाना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news