धमतरी

कुरुद विधायक ने किया डॉ. चिन्मय पंड्या का स्वागत
24-Jan-2023 7:40 PM
कुरुद विधायक ने किया  डॉ. चिन्मय पंड्या का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 24 जनवरी। 
गायत्री शक्तिपीठ श्रीराम गौशाला सिलीडीह भखारा में  युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय 24 कुंडीय नवचेतना दैनिक जागरण गायत्री महायज्ञ में डॉ. चिन्मय पंड्या ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दी। जिनका स्वागत विधायक अजय चन्द्राकर ने किया।

कुरुद विधानसभा अंतर्गत भखारा क्षेत्र के सिलीडीह में गायत्री परिवार द्वारा 21 से 24 जनवरी तक आयोजित महायज्ञ में पधारे देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जो प्रतिपल बदलता है वही संसार है। संसार में जो शाश्वत है जो कभी नहीं बदलता उसी सत्ता को हम शुद्ध शाश्वत चैतन्य निर्विकार परमब्रह्मा परमात्मा कहकर पुकारते हैं । वही  परमेश्वर भगवान ईश्वर है जिसका हर प्राणी हर चेतना के अंदर अनुभव कर सकते हैं। उस तक पहुंचने का मार्ग यह गायत्री मंत्र बताता है। 

डॉ . पंड्या ने कहा कि व्यक्ति के अंदर बांटने का भाव आ जाए जीने का भाव आ जाए सुबह तक यज्ञ की ओर चला जाता है पूरा समाज यज्ञशाला है भगवान किसी की भी कहीं भी कभी भी परीक्षा ले लेता है। विधायक चन्द्राकर ने अपने कर्म क्षेत्र में पहुंचे गायत्री परिवार के सभी महानुभावों का आत्मीय स्वागत करते हुए यज्ञ सफल होने की कामना की।

 इस अवसर पर गायत्री परिवार से जुड़े  हर्षद मेहता, शैलेश वर्मा,डॉ अरुण मढ़रिया , श्याम बैस, हरख जैन,डॉ दिलीप नाग , शोभा राम यादव,दुलार सिन्हा , गणेश देवांगन आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news