सरगुजा

गणतंत्र दिवस की तैयारी, अंतिम पूर्वाभ्यास
24-Jan-2023 8:24 PM
गणतंत्र दिवस की तैयारी, अंतिम पूर्वाभ्यास

आकर्षक झांकियां सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
सरगुजा पुलिस की जनहितैषी योजना की झांकी भी होगी आकर्षण का केंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 जनवरी।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में आज पीजी कॉलेज ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के पूर्व फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया, जिसमें सीआरपीफ,  सीएफ, पुलिस विभाग, नगर सेना सहित, एनसीसी कैडेट्स, स्कूल कॉलेज के प्लाटून शामिल रहे।

सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने परेड की सलामी ली, तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा परेड की सलामी लेकर कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार एवं मुख्य अतिथि के साथ परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी प्लाटून कमांडरों को परेड के बारे विशेष हिदायत दी गई, गर्व के साथ परेड में शामिल होने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

तत्पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दर्शक दीर्घा के बैठने की व्यवस्था, शहीद परिवारों को ससम्मान कार्यक्रम स्थल तक लाने एवं बैठने की उचित व्यवस्था करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। गणतंत्र दिवस के आयोजन के पूर्व पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मंच एवं कार्यक्रम स्थल के आस पास  सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस व्यवस्था एवं बेरीकेटिंग करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। 

आम जनों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से वाहनों के पार्किंग स्थल ग्राउंड मे हॉकी स्टेडियम के समीप रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही यातायात कर्मचारियों की उचित तैनाती करने हेतु निर्देश जारी किए गए।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति दी गई, साथ ही विभिन्न विभागों के झांकियों की जानकारी भी उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ली गई। दो वर्ष पश्चात पीजी कॉलेज ग्राउंड में हो रही गणतंत्र दिवस की आयोजन हेतु पुलिस एवं प्रशासन मुस्तैद होकर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ गणतंत्र दिवस की तैयारी किया जा रहा है।

फाइनल ड्रेस रिहर्सल के दौरान नगर निगम कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगई,  जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण अखिलेश, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news