सरगुजा

अम्बिकापुर, 24 जनवरी। जन शिक्षण संस्थान सरगुजा में मंगलवार को जन शिक्षण संस्थान के सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आनंद गुप्ता मदारी आर्ट, एम सिद्दीकी निदेशक जन शिक्षण संस्थान सरगुजा, अंजलि आदि की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर एम. सिद्दीकी ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस भारत में हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत महिला एवं बाल विकास, भारत सरकार ने 2008 में की थी। इस दिन को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें सेव द गर्ल चाइल्ड, चाइल्ड सेक्स रेशियो, और बालिकाओ के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षित वातावरण बनाने सहित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है।
24 जनवरी के दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता है। इसी तारतम्य मे श्री आनंद गुप्ता ने कहा कि इस दिन इंदिरा गांधी पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में कर्यभाल संभाला था। इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। बालिका दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य भारत की लड़कियों को समर्थन और अवसर प्रदान करना है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाए जाने का उद्देश्य समाज में बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, साथ ही देश भर की लड़कियों को सशक्त बनाना था. लड़कियों के सामने आने वाली असमानताओं और उनके सशक्तिकरण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आज के दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम का आभार एवं समापन अंजलि के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सफल प्रतिभागियों को प्रथम स्थान, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी आने पर सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। जन शिक्षण संस्थान सरगुजा बालिका दिवस के अवसर पर मास्टर ट्रेनर वंदना मानिकपुरी, स्नेह लता, रमेश यादव, राकेश रोशन खाखा, जगेश्वर एवं जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।