सूरजपुर

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, स्पर्धाओं से किया जागरूक
24-Jan-2023 8:35 PM
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, स्पर्धाओं से किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,24 जनवरी।
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम  अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर के द्वारा प्रतापपुर विकासखंड के स्कूलों और कॉलेजों में नशा नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामनगर में पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर जागरूक किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर के डॉ. एके राय ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया और नशा मुक्ति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को तम्बाकू के इस्तेमाल के हानिकारक प्रभाव के बारे में जागरूक करना एवं तंबाकू नियंत्रण कानूनों को देखना है। इससे तंबाकू नियंत्रण कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद मिलती है।

पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्राओं को संस्था के प्राचार्य प्रदीप कुमार जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में राजपाल पुरस्कृत व्याख्याता अजय कुमार चतुर्वेदी ने अपना सहयोग प्रदान करते हुए नशा मुक्ति संबंधित जानकारियां दी।

नशा नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम के पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आंचल यादव और छाया यादव कक्षा 11वीं, द्वितीय स्थान ऐश्वर्या, प्रीति,तारा और दुर्गा कक्षा 9वी और तृतीय स्थान ऋषभ कुमार, राजकुमार, अतुल कक्षा 9वीं ने प्राप्त किया।
 
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गीता राजवाड़े, द्वितीय अनिता यादव कक्षा 11वीं   और देवकुमार कक्षा 9 वी ने तृतीय स्थान   प्राप्त किया। जागरूकता कार्यक्रम में स्वाथ्य विभाग की टीम में डॉ. ए के राय, डॉ. प्रीति मिश्रा, प्रेम गुप्ता लैब टेक्नीशियन मिस संगीता फार्मासिस्ट थे। 

जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में शा. उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामनगर के व्याख्याता अजय कुमार पटवा, लीलाधर नायक सहित संस्था के सभी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news