बस्तर

टूटे कांच व इंडिकेटर ने पहुंचाया हत्या के आरोपी तक
24-Jan-2023 9:38 PM
टूटे कांच व इंडिकेटर ने पहुंचाया हत्या के आरोपी तक

कोड़ेनार में मिली थी पूर्व सरपंच की लाश, पुलिस ने किया खुलासा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 जनवरी।
घटनास्थल पर मिले टूटे कांच, इंडिकेटर कीमदद से पूर्व सरपंच की हत्या के आरोपी वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी मंगलवार को पत्रवार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया कि पूर्व सरपंच  किलेपाल बुधराम करटाम का शव 16 जनवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर ग्राम बड़े किलेपाल में मिला था। परिजनों ने बताया कि वे रोजाना सुबह टहलने के लिए घर से निकला करते थे, उस दिन भी सुबह टहलने के लिए निकले थे, लेकिन कुछ देर बाद उनके शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया, जांच के दौरान मृतक के शरीर में दाहिने तरफ आंख के ऊपर माथे के पास खरोच का निशान, सिर के पीछे सतही चोट, दाहिने भुजा में खरोंच के निशान, दाहिने पैर में घुटने के नीचे चोट के निशान तथा शरीर में बायी तरफ गाल पर अर्धचंद्रकार खरोच का निशान, कान की पिन्नी पर खरोंच के निशान, बायें कोहनी, जांघ एवं घुटने पर खरोंच का निशान बायें पैर के पंजे के पास जगह जगह पर छोटे बड़े खरोंच के निशान पीठ में दाहिने तरफ कमर से ऊपर दो जगह पर चोट के निशान पाये गये। मृतक के शरीर में धारदार या नुकीले हथियार या अन्य किसी  हथियार से कोई चोट नहीं पाया गया था, पीएम रिपोर्ट में मृतक की पीछे की दाहिनी एवं बायी पसलियां टूटी हुई और लिवर क्षतिग्रस्त होना उल्लेखित है तथा मृत्यु का कारण ढ्ढहृछ्वक्रङ्घ ञ्जह्र ङ्कढ्ढञ्ज्ररु ह्रक्रत्र्रहृस् पाया गया.
 रिपोर्ट में डाक्टर ने मृत्यु का कारण वाहन के टकराने से आई चोट के कारण मृत्यु होना बताया, घटना स्थल निरीक्षण के दौरान मौके पर वाहन के इंडिकेटर तथा साईड मिरर के टूटे हुए टुकड़े पाये गये। चूंकि नेशनल हाईवे है जहां वाहनों का लगातार आना जाना जारी रहता है,  टीम द्वारा हर पहलू से घटना की जांच की गई तथा सायबर सेल टीम एवं सिटी सर्विलांस टीम दारा भी सभी तकनीकी पहलुओं पर जांच  किया गया। 
मृतक घर से प्रात: लगभग चार बजे टहलने के लिये निकले था लगभग पौने पाँच बजे तक उसका मोबाईल एक्टिव था तथा उसकी बात हो रही थी उसके पश्चात स्पॉट से गुजरने वाले सभी वाहनों का सीसीटीवी कैमरा फुटेज की मदद से जांच किया गया। जिसमें पाया गया कि एक छोटा हाथी वाहन उस समय घटना स्थल से गीदम रोड की ओर पार करने की बात सामने आई, सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर छोटा हाथी का नम्बर सीजी 10 बीई 4271 होना पाया गया। घटना स्थल से जप्त हुए इंडिकेटर तथा साईड मिरर की फोटो शोरूम में तथा मैकेनिक को दिखाने पर ञ्ज्रञ्ज्र ्रष्टश्व (छोटा हाथी) होने की संभावना व्यक्त की गई। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ट्रैक करने पर वाहन एचपी गैस एजेंसी शांति कुंज बचेली का होना पता चला, जिसके बाद टीम द्वारा बचेली जाकर शांति कुंज गैस एजेन्सी में पूछताछ करने पर वाहन के चालक राधेश्याम विश्नोई व सहचालक दिनेश विश्नोई से पूछताछ करने पर 16 जनवरी को घटना स्थल पर दुर्घटना करने की बात स्वीकार किया। टूटे हुए इंडिकेटर के टुकडे एवं फूटे हुए साईड मिरर के टुकड़ों को भी वाहन मैकेनिक से  वाहन से चेक कर मिलान कराया गया जो चेक करने के उपरांत टूटे हुए इंडिकेटर के टुकडे एवं फूटे हुए साईड मिरर इसी वाहन के होने की पुष्टि किया गया।

पूरी जांच पर आरोपी राधेश्याम विश्नोई 19 वर्ष निवासी नन्वेव, तहसील फलोदी, थाना जाम्बा, जिला जोधपुर (राजस्थान) के विरूद्ध अपराध धारा 304 (्र) भादवि का  अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया तथा आरोपी राधेश्याम के कब्जे से वाहन को जप्त कर गिरफ्तार किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news