बस्तर

पीएम आवास से वंचित हितग्राहियों ने लिखा पत्र
24-Jan-2023 9:53 PM
पीएम आवास से वंचित हितग्राहियों ने लिखा पत्र

फरसगांव, 24 जनवरी। मोर आवास मोर अधिकार आवास शिविर में 600 से अधिक पीएम आवास हितग्राही जिन्हें आवास से वंचित होना पड़ा, ने पत्र लिख कर विरोध जाहिर किया।

भाजपाइयों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास, जिसमें प्रत्येक ऐसे व्यक्ति जिनके पास  रहने को पक्का मकान नहीं, उन्हें पक्का मकान दिलाना, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के अंशदान स्वरूप परिवार को सहायता प्रदान की जाती है, पर राज्य की भूपेश सरकार के राज्यांश नहीं देने के कारण आज लाखों लोगों को अपने आवास से वंचित होना पड़ा। इसी के विरोध में फरसगांव मंडल से लंजोड़ा, जैतपुरी, सोडमा शक्ति केंद्र में मोर आवास मोर अधिकार आवास शिविर में 600 से अधिक हितग्राही जिन्हें आवास से वंचित होना पड़ा, उनके द्वारा पत्र लिख कर विरोध जाहिर किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, जिला महामंत्री तरुण साना, मंडल  अध्यक्ष विश्वनाथ सिकदार, मंडल प्रभारी आवास कार्यक्रम एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रशांत पात्र,  गणेश दुग्गा हरिशंकर नेताम रामेश्वर उसेंडी, हेमचंद देवांगन , परदेशी राम नाग,शाम नेताम, रायसिंह नेताम, गोरखनाथ बघेल,अनिता नेताम,सोमा दास  चिन्तामणी नेताम ,रमेश दीवान, तुलसी साहू,बरातू दीवान कौशल सावरकर, बहादुर महावीर, राकेश नाग,कपूर वैध  कुशल पांडे रमेश मंडावी, शिवराम, रामुराम, सुकूराम शोरी, मानकु शोरी, एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news