राजनांदगांव

कोर्ट के आदेश के बाद भेजा गया जेल
राजनांदगांव, 25 जनवरी। झाड़-फूंक करने का झांसा देकर महिला के साथ जबर्दस्ती करने के आरोपी बैगा को छुरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के मुताबिक 23 जनवरी को पीडि़ता प्रार्थिया अपने पति के साथ थाना पहुंचकर लिखित शिकायत करते आवेदन प्रस्तुत किया कि 22 जनवरी को पीडि़ता स्वयं का ईलाज कराने आरोपी बैगा कोमल चतुर्वेदी 25 वर्ष निवासी भोलापुर के घर गई थी, तब आरोपी द्वारा पीडि़ता को गंदी-गंदी गाली-गलौज कर मारने की धमकी देकर जबर्दस्ती बलात्कार किया। रिपोर्ट करने पर थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 38/2023 धारा 294, 376 भादवि कायम पर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर एवं उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी के निवास स्थान ग्राम भोलापुर रवाना किया गया। आरोपी अपने घर पर उपस्थित था। आरोपी द्वारा जुर्मकारित करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर 24 जनवरी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।