रायगढ़

रायगढ़, 25 जनवरी। महिला पुलिस रक्षा टीम द्वारा आज स्थानीय डॉ. कैलाश नाथ काटजू बालक प्राथमिक शाला रामभांठा रायगढ़ स्कूल में जाकर बच्चों को गुड टच- बैड टच तथा विभिन्न लैंगिक अपराधों, यातायात नियमों तथा मोबाइल गेम के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दिया गया।
रक्षा टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मंजू मिश्रा द्वारा बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श की जानकारी देते हुए ऐसी किसी घटना के होने पर अपने टीचर्स, पेरेंट्स को बिना डरे बताने कहा गया। साथ ही उन्हें बताया गया कि कभी भी पुलिस सहायता के लिए डायल 112 और पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 94791-93299 पर कॉल कर सहायता ले सकतें हैं तथा गोपनीय तौर पर भी रक्षा टीम के सदस्यों से मिलकर अपनी समस्या बता सकतें है।
रक्षा टीम प्रभारी द्वारा बच्चों को परीक्षा की तैयारी में लग जाने और ऑनलाइन मोबाइल गेम के दुष्प्रभाव के बारे में बताकर शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया तथा उन्हें घर के मोबाइल पर ष्अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कर उससे भी पुलिस सहायता प्राप्त करने संबंधी जानकारी दिया गया है। इस दौरान बच्चों के साथ स्कूल के टीचर्स, महिला रक्षा टीम के स्टाफ मौजूद थे।