रायपुर

आधी रात जयस्तंभ चौक पर बस ने खंभे तोड़े,आटो को ठोका
25-Jan-2023 3:31 PM
आधी रात जयस्तंभ चौक पर बस ने खंभे तोड़े,आटो को ठोका

दर्जन भर से अधिक सवार घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी।
राजधानी के ह्रदय स्थल जयस्तंभ पर बीती आधी रात को बड़ा सडक़ हादसा हुआ।बारातियों से भरी बस ने ऑटो को  टक्कर मारी। यह बस खरोरा में शादी के बाद ईदगाह भाड़ा लौट रही थी। आटो रिक्शा से टक्कर के बाद अनियंत्रित तेज रफ्तार बस चौक पर ही आईटीएमएस के कैमरे लगे खंबे समेत हाई मास्ट लाइट के खंबे को भी तोड़ती हुई डिवाइडर पर जा चढ़ी।बस में बैठे सवारियों समेत ऑटो में सवार करीब 20से अधिक सवारों  को  गंभीर और हल्की चोटें आईं। हादसे में  बस ड्राइवर हेमराज साहु  स्वयं भी बस में फंसा रहा।पुलिस ने स्थानीय लोगो और जेसीबी क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बस और यात्रियों को बाहर निकाला।सभी घायलों को मेकाहारा में  भर्ती किया गया ।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा बस के सामने एक आटो रिक्शे के आने से हुआ।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आटो रिक्शा ड्राइवर का पैर फंस गया। कड़ी मशक्?कत के बाद ड्राइवर को जेसीबी की मदद से सुरक्षित निकाला  गया है जिसे उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया है। घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। बस में सवार लोगों की माने तो रिक्शा वाले को बचाने के चक्कर में बस सिग्नल तोड़ते हुए जाकर डिवाइडर से भिड़ी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news