रायगढ़

कंपनी के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 जनवरी। शिव शक्ति स्टील फैक्ट्री की मनमानी के खिलाफ कंपनी के मजदूरों ने मोर्चा खोलते हुए कंपनी के मेन गेट के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिव शक्ति स्टील के श्रमिकों द्वारा मंगलवार को श्रम विभाग अधिकारी को ज्ञापन देने के बाद कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कंपनी के मुख्य गेट पर नारेबाजी करते हुए धरने बैठ गए हैं। श्रमिकों का कहना है कि कंपनी प्रबंधक अपने जिद पर अड़ा हुआ है और हमारी मांगों को दरकिनार करते हुए हम मजदूरों के जिंदगी से भी खिलवाड़ हो रहा है।
हम श्रमिकों का शोषण का सिलसिला यहीं नहीं रुका लोगों ने थक हार कर श्रम विभाग अधिकारी व कलेक्टर को ज्ञापन दिया वहां से भी मायूसी मिलने के बाद थक हार कर स्वयं अपनी लड़ाई लडऩे के इरादे से सौ से ज्यादा श्रमिक कम्पनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक कंपनी प्रबंधन और प्रदर्शनकारी मजदूरों के बीच कोई बातचीत शुरू नहीं हो सकी थी।