महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 जनवरी। थाना बसना जिला महासमुंद पुलिस ने 24 जनवरी को ओडिशा राज्य से महासमुंद के रास्ते अवैध गांजा तस्करी करते एक आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी से एक सफेद रंग की दो प्लास्टिक बोरियों में भरे 26 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 5 लाख, 20 हजार रुपए के अलावा तस्करी में प्रयुक्त वाहन सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार और आरोपी से एक ओप्पो कम्पनी का टच स्कीन मोबाईल बरामद किया है। आरोपी सत्येन्द्र कुमार पटेल (32) मोतीपुर टिकैत थाना भटनी उत्तरप्रदेश हाल मुकाम खुर्सीपार भिलाई है।
जिले के थाना बसना पुलिस को 23 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग स्वीफ्ट डिजायर कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर ओडिशा से महासमुंद होते उत्तरप्रदेश ले जाने वाला है। सूचना की तस्दीक पर बसना पुलिस परसकोल चौक पहुंचकर नाकाबंदी करते खड़ी थी कि उक्त वाहन वहां पहुंची। वाहन को रोककर चालक का नाम पता पूछने पर युवक ने अपना सत्येन्द्र कुमार पटेल बताया। कार की तलाशी लेने पर कार में सफेद रंग की दो बोरियों में कुल 15 किलो कीमती 5 लाख, 20 हजार रुपए का गांजा मिला।