महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,25 जनवरी। पुलिस ने युवती से छेडख़ानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 23 जनवरी को प्रार्थिया ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्रार्थिया के मुताबिक 23 जनवरी को वह अपनी दीदी के साथ नहाकर घर आई थी। इसके बाद उसकी दीदी ने उसे पड़ोस में रहने वाले तिमोथी अंकल के घर किसी काम से भेजा। वहां अपने घर के पीछे बाड़ी में तिमोथी मिले। वहां तिमोथी ने जबरदस्ती छेड़छाड़ की। प्रार्थिया ने उक्त बातें घर आकर परिजनों को बताया। परिवार के लोगों के साथ प्रार्थिया थाने पहुंची थी। उसकी रिपोर्ट पर अपराधी के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 44-23 धारा 354 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
पतासाजी के दौरान थाना प्रभारी आशीष वासनिक को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पतेरापाली में छुपा हुआ है। सूचना पाकर थाना प्रभारी अपने साथी जवानों के साथ पतेरापाली में आरोपी के घर दबिश दी। आरोपी ने पुलिस को अपना पूरा नाम तिमोथी रनबीड़ा (50) पतेरापाली डोंगरी प्लाट सरायपाली बताया है। पूछताछ में उन्होंने अपराध करना कुबूल किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। संपूर्ण कार्रवाई में एसआई अनिल पालेश्वर, आरक्षक शिवशंकर राज व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।