रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी। जूडो अध्यक्ष डॉ प्रेम चौधरी और सचिव डॉ. अमन अग्रवाल ने डीन को आज सुबह दिए पत्र में शर्तिया हड़ताल स्थगित करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 दिनों से प्रदेश भर के जूनियर डॉक्टर पिछले चार साल से मानदेय में वृद्धि न किए जाने, वेतन श्रेणियों में अनुचित विसंगतियों तथा मानदेय में स्वत: वृद्धि के प्रावधान को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। हम कृतज्ञ हैं कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा हमारी समस्याओं का संज्ञान ले उनपर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है। इसका सम्मान रखते हुए मरीजों के हित मे, प्रदेश भर के चिकित्सा शिक्षा तथा चिकित्सा सेवाओं के डॉक्टरों पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने की अपेक्षा में अपनी हड़ताल 20 फरवरी तक स्थगित करते हैं।
इससे पहले मंगलवार देर शाम सीएम भूपेश बघेल से जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन रायपुर का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला। विस्तृत बातचीत में मुख्यमंत्री ने सभी मांगों और मुद्दों पर चर्चा की और मुद्दों के सकारात्मक हल के लिए जूडो सदस्यों से सुझाव लिए ।
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन से सभी स्तरों पर सकारात्मक चर्चा हुई है और उनके मुद्दों को सहानुभूति पूर्वक हल निकालने का मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था।