रायपुर

गांजे और पिस्टल के साथ एसी में सफर कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार
25-Jan-2023 4:52 PM
गांजे और पिस्टल के साथ एसी में सफर कर  रहे दो तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी।
रेल्वे स्टेशन पर अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए 2 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से 35 किलो गांजा और 1 देशी पिस्टल समेत 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। जीआरपी ने जब्त गांजे की कीमत करीब 3 लाख रूपए आंका है। गिरफ्तार युवकों में अहमदाबाद निवासी तस्कर मोहम्मद समीर और अंसारी साबिर हुसैन शामिल हैं। पुरी अजमेंर एक्सप्रेस की बी-2 बोगी में  ओडीशा के कांटाभांजी से अहमदाबाद जा रहे थे। मोहम्मद समीर के पास से 22 किलो गांजा और एक पिस्टल,दो कारतूस और अंसारी के पास से 11 किलो गांजा कुल कीमत 3.30लाख रूपए जब्त किया गया। देशी पिस्टल और कारतूस मिलने को लेकर पुलिस का अनुमान है कि किसी संघर्ष की स्थिति में इस्तेमाल करने का इरादे से रखा था। वैसे इसे लेकर समीर बार बार बयान बदल रहा है। कभी कहता है कि उसके बैग में पिस्टल किसने डाला पता नहीं। पुलिस ने गिरफ्तार कर अहमदाबाद निवासी इनके परिवार को सूचना दे दी है। और दोनों को आज ही रेलवे मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news