रायपुर

सीएम से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
25-Jan-2023 4:53 PM
सीएम से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 25 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री को उन्होंने इस आशय का आभार पत्र भेंट करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य में खेल गतिविधियों के विकास के लिए लगातार किये जा रहे प्रयासों से छत्तीसगढ़ में खेल का शानदार माहौल बना है। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में संपन्न हुए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के सफल आयोजन से छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान हासिल हुई है। संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनका एक पोट्रेट भी भेंट किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन झा, प्रभतेज सिंह भाटिया, विजय शाह,  विनय बजाज, जीएस मूर्ति, अवधेश गुप्ता,  तरुण एस परिहार सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news